Advisory For Indian Citizens In Tehran: इज़रायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध को गंभीर होता देख ईरान में भारतीय दूतावास ने एक बार फिर तेहरान में रह रहे भारतीय निवासियों के लिए एक बड़ी एडवाइज़री जारी की है।
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच चल रहे युद्ध का आज पांचवां दिन है। अब तक इस युद्ध की वजह से ईरान में 230 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इज़रायल में मृतकों की संख्या अब 24 पहुंच चुकी है। फिलहाल इस युद्ध के खत्म होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे और ऐसे में मृतकों की संख्या के बढने की पूरी संभावना है। इज़रायल जहाँ ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य ठिकानों, तेल के डिपो, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और अन्य खुफिया ठिकानों पर हमले कर रहा है, तो ईरान की तरफ से इज़रायल के सैन्य ठिकानों के साथ नागरिक ठिकानों पर भी हमले किए जा रहे हैं। इज़रायल की तरफ से ईरान को धमकी दी जा चुकी है कि अगर उनके नागरिक ठिकानों पर फिर हमला किया गया, तो इज़रायल भी तेहरान (Tehran) में नागरिक ठिकानों को निशाना बना सकता है। इसी बीच ईरान में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने तेहरान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए फिर से एक बड़ी एडवाइज़री जारी की है।
ईरान में भारतीय दूतावास ने एडवाइज़री जारी करते हुए लिखा, "सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को, जो अपने स्वयं के साधनों का इस्तेमाल करके तेहरान से बाहर जा सकते हैं, शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी जाती है।"
ईरान में भारतीय दूतावास ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वो तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान और संपर्क नंबर प्रदान करें।"
"इसके लिए +989010144557, +989128109115 और +989128109109 नंबर दिए गए हैं, जिन पर कॉल करके भारतीय दूतावास से संपर्क किया जा सकता है।"
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया पोस्ट से इस बात की संभावना बढ़ गई थी कि तेहरान में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है। ट्रंप ने लिखा था, "ईरान को उस समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए था जिस पर मैंने उन्हें हस्ताक्षर करने के लिए कहा था। यह कितनी शर्म की बात है और मानव जीवन की बर्बादी है। सीधे शब्दों में कहें तो ईरान, परमाणु हथियार नहीं रख सकता। मैंने यह बात बार-बार कही है। सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए।"
यह भी पढ़ें- 3600 डिग्री तापमान भी झेल गया चीन का नया सिरेमिक