Israel nuclear bomb: इज़राइल के पास परमाणु बम होने का खुलासा हुआ है। युद्ध की तैयारियों के ये दस्तावेज अमरीका से लीक हुए हैं। ईरान पर हमले की तैयारी के दस्तावेज सामने आए हैं।
Israel nuclear bomb: इज़राइल के पास परमाणु बम है। ईरान पर इज़राइल के हमले की तैयारियों को लेकर अमरीका के दो उच्चस्तरीय क्लासीफाइड दस्तावेज सामने आए हैं। लीक हुए दस्तावेज में इज़राइल के ईरान पर बड़े पैमाने पर हमले की तैयारियों के संकेत मिलते हैं। दस्तावेज सामने आने के बाद कूटनीतिक हलकों में हड़कंप और भारी चिंता देखी जा रही है ध्यान रहे कि। 15 और 16 अक्टूबर की दिनांक वाले ये दस्तावेज शुक्रवार से ऑनलाइन सर्कुलेट होना शुरू हो गए थे। टेलिग्राम पर यह दस्तावेज मिडिल ईस्ट स्पेक्टेटर एकाउंट से शेयर किया गया है। ये दस्तावेज सही हैं, इन्हें सत्यापित किया जा चुका है। टॉप सीक्रेट के रूप में वर्गीकृत इन दस्तावेजों पर टिप्पणियों से साफ है कि ये दस्तावेज अमरीका और फाइव आइज के मित्र देशों ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के साथ साझा किए गए थे। युद्ध की तैयारियों के अलावा, इन दस्तावेजों से सबसे अहम खुलासा यह सामने आया है कि इज़राइल के पास परमाणु बम है। इनमें कहा गया है कि अमरीका ने अब तक ऐसा कोई दस्तावेज नहीं देखा है जिसमें यह संकेत मिले कि ईरान पर हमले में इज़राइल परमाणु बम के उपयोग की योजना बना रहा है।
लीक दस्तावेज के बार में अमरीका के रक्षा मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है। अब तक इन दस्तावेजों पर किसी ने भी सवाल नहीं उठाया है। अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि लीक हुए दोनों दस्तावेज चिंताजनक तो हैं, पर उतने संवेदनशील नहीं हैं। डर इस बात का है कि दस्तावेज कहीं और भी तो नहीं हैं। सबसे बड़ी चिंता तो यही है कि ये लीक कैसे हुए। भरोसा खत्म हुआ तो इज़राइल और अमरीका में समन्वय को झटका लग लकता है।
इज़राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी पर किए गए जानलेवा हमले को लेकर नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी दी है। बेंजामिन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ईरान के प्रॉक्सी हिज़बुल्लाह की ओर से मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने का प्रयास कर गंभीर गलती कर दी है। यह मुझे या इज़राइल को हमारे दुश्मनों के खिलाफ हमारे न्यायपूर्ण युद्ध को जारी रखने से नहीं रोकेगा। जो कोई भी इज़राइल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा है कि ईरान के खिलाफ किसी भी इज़राइली हमले का मतलब खतरे की रेखा पार करना होगा और इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।
उत्तरी गाजा पट्टी पर इज़राइल के हमले शनिवार की रात और रविवार को भी जारी रहे। इन हमलों में करीब 87 लोगों की जान गई है। वहीं कई लोग अभी लापता हैं। बेत लाहिया शहर में इजरायली हमलों में 40 लोगों के घायल होने की खबर है। शनिवार देर रात से उत्तरी गाजा में इंटरनेट सेवा भी ठप है।