विदेश

इज़रायली सेना ने फिर मचाया गाज़ा में घमासान, 44 लोगों की हुई मौत

Israel-Hamas War: इज़रायली सेना का गाज़ा में घमासान जारी है। इज़रायली सेना ने सोमवार को एक बार फिर गाज़ा में हमले किए, जिनमें 44 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
May 20, 2025
Israeli strike in Gaza (Photo - ANI)

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध पर सीज़फायर लागू करने के लिए बातचीत चल रही है। लेकिन इसके बीच इज़रायली सेना की सैन्य कार्रवाई भी जारी है। गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में इज़रायली सेना के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। इज़रायल के लगातार किए जा रहे हमलों की वजह से फिलिस्तीनियों को डर के साये में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, लेकिन इज़रायल पीछे नहीं हट रहा। सोमवार को एक बार फिर इज़रायली सेना ने गाज़ा में अलग-अलग जगहों पर हमले किए।

44 लोगों की हुई मौत

जानकारी के अनुसार इज़रायली सेना ने शनिवार से गाज़ा में हमले बढ़ा दिए। इज़रायली सेना के मुताबिक उन्होंने हमास के आतंकियों को निशाना बनाते हुए ये हमले किए। सोमवार को किए गए हमलों में 44 लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी गाज़ा में सिविल डिफेंस एजेंसी ने दी। मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं, जिनके शव बचावकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाए।

स्कूल, घर, पेट्रोल पंप और शरणार्थी शिविर पर हुए हमले

सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि इज़रायली सेना ने गाज़ा में अलग-अलग जगहों पर हमले किए। लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर किए गए हमले में 8 लोग मारे गए। वहीं एक घर पर हुए हमले में 12 लोग मारे गए। एक शरणार्थी शिविर के पास एक पेट्रोल पंप पर हुए हमले में 15 लोग मारे गए और एक शरणार्थी शिविर में घर पर हुए हमले में 9 लोग मारे गए।

यह भी पढ़ें- “भारत की रेंज में पूरा पाकिस्तान, हमारे पास उनसे निपटने के लिए पर्याप्त हथियार”, एयर डिफेंस डीजी ने दी चेतावनी



Also Read
View All

अगली खबर