
Pakistan air force does air strike in North Waziristan (Photo - Mir Yar Baloch)
पाकिस्तान (Pakistan) की एयरफोर्स ने कुछ ऐसा किया है जिससे उत्तरी वजीरिस्तान में हाहाकार मच गया। सोमवार को पाकिस्तानी एयरफोर्स ने खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan) जिले के मीर अली (Mir Ali) में हुरमुज़ (Hurmuz) गांव में ड्रोन से बम गिराते हुए एयरस्ट्राइक कर दी। इससे गांव में हाहाकार मच गया।
पाकिस्तानी एयरफोर्स की इस एयरस्ट्राइक में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan) जिले के मीर अली (Mir Ali) में हुरमुज़ (Hurmuz) गांव में एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। जिस समय पाकिस्तानी एयरफोर्स ने ड्रोन से बम गिराए, उस समय बच्चे खेल रहे थे।
पाकिस्तानी एयरफोर्स की इस एयरस्ट्राइक में 5 लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे और एक महिला भी शामिल है। घायलों को मीर अली में नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
पाकिस्तानी एयरफोर्स की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। हादसे के बाद गांव में लोगों ने एक जगह इकट्ठा होकर पाकिस्तानी सेना की इस बर्बरता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
बलूच नेता मीर यार बलूच (Mir Yar Baloch) ने पाकिस्तानी एयरफोर्स की इस हरकत की निंदा की है। बलूच ने बताया कि इन बच्चों के पास पढ़ने के लिए, अपने दोस्तों और परिवार के साथ खेलने के लिए, हंसने के लिए, जीने के लिए सपने थे लेकिन पाकिस्तान की कट्टरपंथी सेना ने उन्हें बेरहमी से मार डाला। बलूच ने पश्तून लोगों के साथ एकजुटता में खड़े रहने की बात कही है।
Updated on:
20 May 2025 02:25 pm
Published on:
20 May 2025 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
