Israel-Hamas War: इज़रायल ने हमास के खिलाफ गाज़ा में फिर से अपनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है और अब इसे तेज़ भी कर दिया है। इतना ही नहीं, इज़रायल ने गाज़ा पर कब्ज़े की भी धमकी दे दी है।
इज़रायल (Israel) ने हमास (Hamas) के खिलाफ गाज़ा (Gaza) में फिर से युद्ध शुरू कर दिया है। इज़रायल और हमास के बीच सीज़फायर समझौते को आगे बढ़ाने की शर्तों पर सहमति नहीं बनने से इज़रायल ने एक बार फिर हमास के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। युद्ध के शुरू होने से गाजवासियों में हाहाकार मच गया है। अब तक इज़रायली हमलों में 500 से ज़्यादा गाजवासियों की मौत हो चुकी है और करीब 200 लोग घायल हो गए हैं। आने वाले समय में युद्ध और घातक हो सकता है, क्योंकि इज़रायली सेना ने गाज़ा में अपनी सैन्य कार्रवाई तेज़ कर दी है।
इज़रायल की सेना ने फिर से गाज़ा में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इज़रायली टैंक्स एक बार फिर गाज़ा में घुस चुके हैं और हवाई हमलों के साथ ही ज़मीनी हमले भी किए जा रहे हैं, जिससे हमास पर और दबाव बनाया जा सके।
इज़रायली रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ (Israel Katz) ने सेना को आदेश दे दिया है कि गाज़ा में और अंदर तक घुस जाए और कार्रवाई जारी रहे। बंधकों की रिहाई न होने के बीच इज़रायली सेना ने गाज़ा में कुछ हिस्सों पर कब्ज़े की शुरुआत कर दी है।
काट्ज़ ने हमास को धमकी दे दी है अगर हमास बचे हुए बंधकों को रिहा नहीं करता, तो इज़रायल पूरे गाज़ा पर कब्ज़ा कर लेगा। इससे हमास में भी चिंता का माहौल है।
युद्ध के फिर से शुरू होने की वजह से इज़रायल ने गाज़ा में आने वाली मानवीय सहायता पर रोक लगा दी है और इसके आने के सभी रास्ते भी बंद कर दिए हैं। इज़रायल के इस कदम की दुनिया के कई देश आलोचना कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद इज़रायल पीछे नहीं हट रहा है। यह कदम हमास पर दबाव बनाने के लिए उठाया गया है।
इज़रायली रक्षा मंत्री काट्ज़ ने धमकी दे दी है कि अगर हमास ने बचे हुए बंधकों की रिहाई नहीं की, तो उनके खिलाफ गाज़ा में धरती, आकाश और समुद्र के ज़रिए हमले बढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- George Foreman Death: दिग्गज बॉक्सर जॉर्ज फोरमैन का निधन, खेल जगत में छाया मातम