विदेश

इज़रायली सेना ने 4 दिन में हिज़बुल्लाह के 2,000 से ज़्यादा ठिकानों पर किए हवाई हमले

Israel-Hezbollah War: इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच चल रही जंग गंभीर होती जा रही है। इस दौरान इज़रायल ने हिज़बुल्लाह को निशाना बनाते हुए उसके कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।

less than 1 minute read
Israel War (ANI)

इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच गंभीर होती जा रही है और अब इज़रायल ने एयरस्ट्राइक्स के साथ ही ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। इज़रायली सेना ने हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के साथ ही इसके दो नए चीफ, अन्य कई कमांडरों और आतंकियों को भी मार गिराया है। इज़रायली सेना लगातार लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रही है और उसके आतंकियों का खात्मा कर रही है। पिछले 4 दिन में इज़रायल ने हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं।

4 दिन में हिज़बुल्लाह के 2,000 से ज़्यादा ठिकानों पर हुए हवाई हमले

इज़रायली सेना साउथ लेबनान, खास तौर से देश की राजधानी बेरूत (Beirut) में हिज़बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रही है। जानकारी के अनुसार इज़रायली सेना ने साउथ लेबनान में पिछले 4 दिन में हिज़बुल्लाह के 2,000 से ज़्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।

जान-माल का नुकसान

इज़रायल के इन हवाई हमलों में हिज़बुल्लाह को जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार पिछले 4 दिन में इज़रायली सेना ने हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों में 250 से ज़्यादा आतंकियों का खात्मा कर दिया है। इतना ही नहीं, इन हमलों में हिज़्बुल्लाह के कई ये ठिकाने भी नष्ट हो गए हैं, जिससे बड़ी संख्या में उनकी मिसाइलें और दूसरे हथियार भी तबाह हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- कनाडा के हॉस्टल में लगी आग, 2 लोगों की मौत

Also Read
View All

अगली खबर