Work Culture: बैंक की हाइब्रिड वर्क सिस्टम खत्म करने की पॉलिसी के खिलाफ करीब 950 कर्मचारियों ने विरोध जताकर एक ऑनलाइन याचिका पर साइन किए थे।
Work Culture: अमेरिका के सबसे बड़े बैंक के CEO जेमी डिमन ने अपने कर्मचारियों को 5 दिन ऑफिस में काम करने के विरोध में जमकर लताड़ लगाई है। जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase) के CEO ने कर्मचारियों के 5 दिवसीय रिटर्न-टू-ऑफिस के आदेश के विरोध को खारिज कर दिया। डिमन (Jamie Dimon) ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उनकी इस पॉलिसी के खिलाफ कितने लोग हैं। बता दें कि बैंक की इस पॉलिसी के खिलाफ करीब 950 कर्मचारियों ने विरोध जताकर एक ऑनलाइन याचिका पर साइन किए थे। जिसमें फर्म ने हाइब्रिड वर्क सिस्टम को खत्म करने का ऐलान किया गया था।
रॉयटर्स के मुताबिक बैंक की बैठक के दौरान CEO डिमन ने कर्मचारियों से कहा कि इस पर अपना समय बर्बाद ना करें, उन पर गुस्सा ना करें, ये एक आजाद देश है।
दरअसल कंपनी के कर्मचारियों ने आने-जाने और बच्चों की देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य और तनाव के प्रभावों के बारे में चिंताओं का हवाला दिया है। कुछ कर्मियों ने तो इस पॉलिसी के खिलाफ यूनियन बनाने के बारे में अमेरिका के संचार कर्मचारियों से मार्गदर्शन भी मांगा है।
बता दें कोरोना के वक्त कंपनी ने हाइब्रिड वर्क सिस्टम कल्चर लागू कर दिया था। लोगों को घरों से काम करने की अनुमति दी गई थी लेकिन अब कोरोना के 5 साल बाद कंपनी ने हाइब्रिड कल्चर को खत्म करने का आदेश दिया है। जेपी मॉर्गन चेस अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक है। जेपी मॉर्गन दुनिया भर में 317,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देता है।