China: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस घटना के आरोपी को कानून के मुताबिक कड़ी सजा देने का ऐलान किया था।
China: चीन के हुनान प्रांत में एक शख्स को मौत की सजा सुनाई गई है। उस पर आरोप ये था कि उसने एक प्राइमरी स्कूल के बाहर खड़ी बच्चों की भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी और रौंद दिया था। इस घटना में 18 बच्चों समेत 9 लोग घायल हो गए थे। ये घटना पिछले महीने 19 नवंबर को हुई थी। हुनान प्रांत के चांगदे शहर की कोर्ट ने आरोपी को मौत की सजा सुनाई है।
चीनी मीडिया शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक 62 साल के इस आरोपी का नाम हुआंग वेन है। कोर्ट के मुताबिक ये हमला हुआंग की अपने निवेश से वित्तीय घाटे और अपने परिवार के साथ झगड़ों से हुई हताशा के चलते किया गया। घटना के बाद आरोपी हुआंग अपनी कार से बाहर निकला और भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस घटना में घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद करने को कहा है। शी जिनपिंग ने आरोपी को कानून के मुताबिक कड़ी सजा देने का निर्देश दिया है। चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने भी घटना के बाद के हालात से उचित तरीके से निपटने, मामले की तेजी से जांच करने और अपराधी को कानून के अनुसार कड़ी सजा देने का आह्वान किया था।