कुछ दिन पहले ही एक शख्स ने 52 करोड़ रुपये में एक केला खरीदा था। अब उसने केले के साथ कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।
अमेरिका (United States Of America) के न्यूयॉर्क (New York) में डक्ट टेप से चिपके केले (Duct Taped Banana) की कुछ दिन पहले ही नीलामी हुई थी। इसे आर्टवर्क करार दिया गया था और खरीदने के लिए खरीददारों ने एक से बढ़कर एक बोली लगाईं। लेकिन इसे खरीदने में कामयाबी मिली चीन (China) के एक क्रिप्टो बिज़नेसमैन जस्टिन सन (Justin Sun) को, जिसने 6.2 मिलियन डॉलर्स में इसे खरीदा। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू 52 करोड़ रुपये है। क्या आप जानते हैं कि जस्टिन ने इस केले को खरीदकर इसके साथ क्या किया? आइए जानते हैं।
जस्टिन ने जब इस केले को खरीदा था, तब उससे पूछा गया था कि वह इसके साथ क्या करेगा। तब जस्टिन ने बताया था कि वह इस केले को खाने के बारे में सोच रहा है जिससे कला इतिहास और लोकप्रिय संस्कृति में इसकी अहमियत का सम्मान किया जा सके। अब जस्टिन ने वैसा ही किया जैसा उसने कहा था। जस्टिन ने 52 करोड़ के इस केले को खा लिया है।
इस बात को जानकर सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी नहीं रुक रही। सोशल मीडिया पर लोग जस्टिन के 52 करोड़ के इस केले को खाने पर तरह- तरह की मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं। लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर जस्टिन को केला ही खाना था, तो इतना खर्चा करने की क्या ज़रूरत थी।
यह भी पढ़ें- 20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश