Back-To-Back Earthquakes in Vanuatu: वानूआतू में नए साल की शुरुआत भूकंप के साथ हुई और बैक-टू-बैक दो भूकंपों से लोगों में हड़कंप मच गया।
दुनियाभर में लगभग सभी देशों में नया साल (New Year) आ चुका है। 2025 की शुरुआत अलग-अलग जगहों पर लोगों ने अलग-अलग तरह से की। हालांकि कुछ देश ऐसे भी हैं जहाँ नए साल की शुरुआत भूकंप (Earthquake) के साथ हुई। आज, बुधवार, 1 जनवरी को आए भूकंपों में वानूआतू (Vanuatu) में आए भूकंप भी शामिल हैं। वानूआतू में आज बैक-टू-बैक दो भूकंप आए जिससे हड़कंप मच गया। पहला भूकंप पोर्ट विला (Port-Vila) से 14 किलोमीटर वेस्टर्न नॉर्थवेस्ट में आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 10 बजकर 07 मिनट पर आया। वहीं दूसरा भूकंप इसांगेल (Isangel) से 148 किलोमीटर साउथ में आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.6 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 10 बजकर 09 मिनट पर आया।
वानूआतू में आज आए पहले भूकंप की गहराई 62.7 किलोमीटर रही। वहीं दूसरे भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही। दोनों भूकंपों के बारे में यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी पुष्टि की।
बैक-टू-बैक दो भूकंपों से वानूआतू में लोगों में हड़कंप मच गया। दोनों भूकंप अलग-अलग जगह आए, लेकिन दोनों की वजह से लोग बेचैन हो गए। कई लोग तो इन भूकंपों की वजह से अपने घरों से बाहर भागने के लिए मजबूर हो गए। कई लोग जो नए साल का जश्न मना रहे थे, वो भी भूकंप के झटकों से परेशान हो गए। हालांकि इन दोनों भूकंपों की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- इस जगह गुल हुई बिजली, अंधेरे में किया लाखों लोगों ने नए साल का स्वागत
भूकंप के मामलों में दुनियाभर में ही बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि सभी भूकंप विनाशकारी नहीं होते, पर पिछले कुछ समय में नुकसानदायक भूकंपों के मामले भी सामने आए हैं। पिछले साल 1 जनवरी को जापान (Japan) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। 24 मार्च को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में आए भूकंप से भी नुकसान हुआ था। 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप से भी नुकसान हुआ था और 17 दिसंबर को वानूआतू में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना गंभीर विषय है।