Burqa Ban: स्विट्जरलैंड दुनिया के उन 16 देशों में शामिल हो गया, जिन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढंकने पर इसी तरह के प्रतिबंध लागू किए हैं।
Burqa Ban: स्विट्जरलैंड बुर्का और नकाब सहित चेहरा ढंकने वाली चीजों पर देशव्यापी प्रतिबंध लागू करने जा रहा है, यह कानून 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। इसी के साथ ही स्विट्जरलैंड दुनिया के उन 16 देशों में शामिल हो गया, जिन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढंकने पर इसी तरह के प्रतिबंध लागू किए हैं।
स्विटजरलैंड में 2021 में हुए जनमत संग्रह में इस विधेयक को बहुत कम अंतर से पारित किया गया था, जिसकी मुस्लिम संगठनों ने आलोचना की थी। इसे उसी समूह ने पेश किया था जिसने 2009 में देश में नई मीनारों के निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्विस सरकार ने स्पष्ट किया है कि चेहरा ढकने पर प्रतिबंध हवाई जहाज़ों या राजनयिक और वाणिज्य दूतावास परिसरों में लागू नहीं होगा। इसके अतिरिक्त, पूजा स्थलों और अन्य पवित्र स्थलों पर भी चेहरा ढकने की अनुमति होगी। सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा उद्देश्यों, पारंपरिक रीति-रिवाजों या मौसम की स्थिति के कारण चेहरा ढकने की अनुमति होगी। उन्हें कलात्मक या मनोरंजन के कारणों के साथ-साथ विज्ञापन उद्देश्यों के लिए भी अनुमति दी जाएगी।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सभा से संबंधित व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए भी चेहरा ढंकने की अनुमति दी जा सकती है, बशर्ते जिम्मेदार प्राधिकारी पूर्व स्वीकृति दे और सार्वजनिक व्यवस्था बरकरार रहे। स्विट्जरलैंड में बहुत कम महिलाएं बुर्का जैसे पूरे चेहरे को ढकने वाले कपड़े पहनती हैं, जो आमतौर पर अफगानिस्तान से जुड़े होते हैं।