विदेश

भारत-पाक संघर्ष: ऑपरेशन सिंदूर से हिल गया पाकिस्तान, 11 सैनिक ढेर, भारत ने कहा–आतंक पर अब चुप्पी नहीं

Operation Sindoor India Pakistan conflict: भारत की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक जारी सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से 11 सैनिकों के मारे जाने और 78 के घायल होने की पुष्टि की है। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, संघर्ष में 40 आम नागरिकों की भी जान गई है।

2 min read
May 13, 2025
Pakistan Muridke near Lahore.

Operation Sindoor India Pakistan conflict: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)के तहत भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पीओके और पाकिस्तान (India Pakistan conflict) में नौ आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। भारतीय सशस्त्र बलों ने दावा किया कि इन हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जबकि जवाबी हमले में 30-40 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी भी ढेर हुए। पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिए भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ( India) ने पाकिस्तान के एयरबेस, रनवे और सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान ( Pakistan) ने यह भी बताया कि शहीदों में वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, तकनीशियन औरंगजेब, नजीब, फारूक, मुबाशिर सहित 11 अन्य सैनिक शामिल हैं।

ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय वायुसेना का बयान

एयर मार्शल एके भारती (Air Marshal AK Bharti)ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य पाकिस्तानी सेना को नहीं, बल्कि आतंकवादियों को निशाना बनाना था। उन्होंने बताया कि भारत की एयर डिफेंस क्षमताएं पूरी तरह सक्षम हैं और यह लड़ाई हमारी स्वदेशी तकनीक की सफलता का प्रमाण है।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और भारत का प्रहार

पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी हमले किए जिसमें ड्रोन और अन्य प्रोजेक्टाइल का इस्तेमाल किया गया। लेकिन भारतीय वायुसेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने अधिकतर हमलों को समय रहते नाकाम कर दिया। जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी एयरबेस, रनवे और सामरिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के ये सैनिक मारे गए (Pakistani military casualties)

पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, मारे गए जवानों में एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, वरिष्ठ तकनीशियन नजीब, मुबाशिर और थलसेना के नायक अब्दुल रहमान जैसे जवान शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी (PM Modi warning Pakistan)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि भारत अब परमाणु धमकी से डरने वाला देश नहीं है। "ऑपरेशन सिंदूर" को उन्होंने भारत की "नई सुरक्षा नीति" करार दिया और कहा कि आतंक और आतंक को समर्थन देने वालों में कोई फर्क नहीं किया जाएगा। मोदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी कि भारत अब परमाणु ब्लैकमेलिंग से नहीं डरेगा। उन्होंने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंकवाद के खिलाफ नई नीति और न्याय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।" मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से कोई भी बातचीत अब केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर ही संभव है।

भारतीय वायुसेना ने दिखाई ताकत

एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद था आतंकियों को खत्म करना, न कि युद्ध भड़काना। उन्होंने कहा कि भारत की स्वदेशी रक्षा प्रणाली और एयर डिफेंस स्किल ने साबित कर दिया है कि देश हर खतरे से निपटने के लिए तैयार है।

5 भारतीय जवान भी शहीद

इस संघर्ष में भारत ने भी अपने 5 बहादुर जवानों को खोया, लेकिन सेना ने साफ किया कि ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तानी मिराज फाइटर जेट को भी मार गिराया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर