What Is TRF?: पहलगाम आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी टीआरएफ नाम के आतंकी संगठन ने ली है। क्या है टीआरएफ? आइए जानते हैं।
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में 26 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग इस हमले में घायल हुए हैं। 22 अप्रैल को इस्लामिक आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और जैसे ही इस बात की पुष्टि हो गई कि वो हिंदू हैं, तो ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले को टीआरएफ (TRF) नाम के आतंकी संगठन ने अंजाम दिया है, जो पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़ा हुआ है।
द रेसिस्टेन्स फ्रंट - टीआरएफ (The Resistance Front – TRF) पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक आतंकी संगठन है, जिसके आतंकियों ने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम दिया। भारत के गृह मंत्रालय के अनुसार टीआरएफ, 2019 में अस्तित्व में आया था।
टीआरएफ, पाकिस्तान से जम्मू और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों, आतंकियों की भर्ती, आतंकियों की घुसपैठ और पाकिस्तान से जम्मू और कश्मीर में हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे काम करता है। इसी वजह से भारत के गृह मंत्रालय ने टीआरएफ को 2023 में आतंकी संगठन घोषित किया था।। टीआरएफ द्वारा कश्मीर में पत्रकारों को धमकियाँ देने के कुछ महीनों बाद यह कदम उठाया गया था।
टीआरएफ अपने मंसूबों के लिए लोकल कश्मीरियों को भारत के खिलाफ भड़काने का काम भी करता है। इसके लिए टीआरएफ के आतंकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ऑनलाइन मैसेंजर्स का इस्तेमाल करते हैं और उनका ब्रेनवॉश करते हैं जिससे वो यह सोचने लगे कि भारत उनका दुश्मन है और उन्हें भारत के खिलाफ आतंकवाद की जंग लड़नी है। इस भड़कावे में आकर कई कश्मीरी बंदूक उठा लेते हैं और आतंकवाद की राह पर चल पड़ते हैं।