विदेश

आतंकवाद का समर्थन करते दिखे पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर, आतंकी गतिविधियों को बताया “संघर्ष”

India Pakistan Conflict: पाकिस्तान के सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर ने आतंकी गतिविधियों को "वैध संघर्ष" करार देते हुए इसके लिए राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन जारी रखने की बात कही।

less than 1 minute read
Jun 29, 2025
पाक सेना चीफ असीम मुनीर( Photo-ANI)

India Pakistan Tension: पाकिस्तान के सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर (Asim Munir) ने एक बार फिर भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। रावलपिंडी में एक कार्यक्रम के दौरान मुनीर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को "वैध संघर्ष" करार देते हुए इसके लिए राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन जारी रखने की बात कही। इस बयान ने दक्षिण एशिया में तनाव को और बढ़ाने का काम किया है, खासकर तब जब भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

आतंकवाद को वैध संघर्ष

मुनीर ने अपने भाषण में कहा, "कश्मीर हमारी गर्दन की नस है। हम इसे नहीं भूलेंगे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार, भारत जिसे आतंकवाद कहता है, वह वास्तव में एक वैध संघर्ष है।" उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए तैयार है।

आसिम मुनीर की कट्टर छवि

आसिम मुनीर को उनके कट्टर धार्मिक विचारों और भारत विरोधी रुख के लिए जाना जाता है। उनके पूर्वज भारत के पंजाब के जालंधर से थे, और उनकी प्रारंभिक शिक्षा रावलपिंडी के एक मदरसे में हुई थी। मुनीर को हाफिज-ए-कुरान की उपाधि प्राप्त है, और उनके भाषणों में इस्लामिक बयानबाजी का खुला इस्तेमाल देखा जाता है। सूत्रों के अनुसार, मुनीर की रणनीति लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों को परोक्ष समर्थन देने की रही है। 2019 में पुलवामा हमले के समय ISI प्रमुख के रूप में उनकी भूमिका भी विवादों में रही थी।

Also Read
View All

अगली खबर