पाकिस्तान में महंगाई बहुत ही ज़्यादा बढ़ गई है। इस वजह से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। आटे की कीमत तो इतनी हो गई है कि लोगों को खरीदने से पहले भी सोचना पड़ता है।
पाकिस्तान (Pakistan) में आर्थिक तंगी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। देश की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। देश की अर्थव्यवस्था की कमर टूटी हुई है और देश कंगाल हो चुका है। पाकिस्तान में कंगाली का सबसे बुरा असर देश की गरीब जनता पर पड़ रहा है क्योंकि पाकिस्तान में महंगाई भी बहुत ज़्यादा बढ़ गई है। पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ें, पेट्रोल-डीज़ल, बिजली की कीमत बहुत ज़्यादा बढ़ गई है। इससे गरीब जनता पर महंगाई की बुरी मार पड़ रही है। आटे जैसी दैनिक जीवन में ज़रूरी चीज़ की कीमत तो इतनी ज़्यादा हो गई है कि लोगों को लग रहा है कि उनका गरीबी में आटा गीला हो गया है।
एक किलो आटे की कीमत हुई 800 रुपये
पाकिस्तान में आटा बहुत ही महंगा हो गया है। एक किलो आटे की कीमत तो इतनी हो गई है कि सामान्य वर्ग के लोगों को इसे खरीदने से पहले भी सोचना पड़ता है। पाकिस्तान में इस समय एक किलो आटे की कीमत 800 पाकिस्तानी रुपये हो गई है।