Pakistan: पाकिस्तानी थिंकटैंक की रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि नवंबर का महीना इस साल के सबसे घातक महीना साबित हुआ। इससे पहले अगस्त में सबसे ज्यादा आतंकी हमले हुए थे जिसमें कुल 254 लोग मारे गए थे।
Pakistan: पाकिस्तान ने जिन आतंकियों को पाल-पोष कर दुनिया भर में आतंक मचाने के लिए तैयार किया आज वही आतंकी पाकिस्तान का खून पी रहे हैं। पाकिस्तान के थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पाकिस्तानी अखबार डॉन के एक रिपोर्ट पेश की है। जिसमें बताया गया है कि नवंबर महीना इस साल का सबसे घातक महीना साबित हुआ है। इस महीने आतंकी हमलों (Terror Attack in Pakistan) में 68 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 245 लोग मारे गए हैं। जिसमें 127 आतंकवादी और 50 नागरिक शामिल हैं।
आतंकी हमलों को लेकर इस साल का अगस्त महीना सबसे खतरनाक रहा। इस महीने 92 नागरिकों, 108 आतंकवादियों और 54 सुरक्षाकर्मियों सहित 254 मौतें हुईं। रिपोर्ट में एक और बात कही गई है जो सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली है, वो ये इन आतंकी हमलों में पुलिसकर्मी और सेना के जवान टारगेट पर थे। इससे पहले अक्टूबर में 62 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र रहा, जहां 50 आतंकवादी हमले हुए, इसमें 71 लोग मारे गए और 85 घायल हुए। इसमें भी सबसे ज्यादा हाल ही में हुए कुर्रम जिले में इतिहास का सबसे खराब आदिवासी संघर्ष हुआ, जिसमें 120 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
वहीं सबसे अशांत प्रांत बलूचिस्तान में 20 आतंकवादी हमले हुए, जिसमें 60 लोग मारे गए, इसमें 26 सुरक्षाकर्मी, 25 नागरिक और 9 आतंकवादी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को भी भारी नुकसान हुआ, जिसमें 68 कर्मियों की मौत हो गई। ये जनवरी 2023 के बाद से सबसे ज्यादा आंकड़े हैं, जब 114 सेना के जवान मारे गए थे।