2019 में भारतीय एयरफोर्स के कमांडर अभिनंदन को जिस पाकिस्तानी मेजर ने पकड़ा था, उसे आतंकियों ने मार गिराया है।
पाकिस्तान (Pakistan) ने लंबे समय तक आतंकवाद (Terrorism) को पनाह दी और और फलने-फूलने में मदद की है। दुनियाभर के आतंकियों को पाकिस्तान में संरक्षण मिला है। हालांकि अब पाकिस्तान भी आतंकवाद के चंगुल में फंस चुका है। पाकिस्तान में आए दिन ही आतंकी हमलों के मामले सामने आते रहते हैं, जिससे जान-माल का काफी नुकसान होता है। आतंकी हमलों से जनता ही नहीं, पाकिस्तानी सेना, और पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। पाकिस्तानी सेना पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान – टीटीपी (Tehrik-e-Taliban Pakistan – TTP) के आतंकियों ने मंगलवार को हमला कर दिया।
टीटीपी के आतंकियों ने मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa) के दक्षिणी वजीरिस्तान (South Waziristan) जिले में सेना की टुकड़ी पर हमला कर दिया। आतंकियों और सेना के बीच चली मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के मेजर मोइज अब्बास शाह (Moiz Abbas Shah) और लांस नायक जिब्रानुल्लाह (Jibranullah) की मौत हो गई।
बहुत से लोगों को शायद यह बात पता नहीं है, लेकिन मोइज अब्बास शाह ने ही 2019 में भारतीय एयरफोर्स के कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को ही पाकिस्तान में पकड़ा था। 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन जख्मी हो गए थे और इस दौरान उन्हें पाकिस्तान में पकड़ लिया गया था। हालांकि भारतीय सरकार की सख्ती के बाद पाकिस्तान को उन्हें छोड़ना पड़ा था। वर्तमान में अभिनंदन, भारतीय एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन की रैंक पर हैं।