विदेश

तीन आतंकियों का पाकिस्तानी पुलिस ने किया एनकाउंटर, एक पर था 2 करोड़ का इनाम

Encounter Of Terrorists: पाकिस्तान में आज पुलिस ने तीन आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया है।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
Pakistan police (Photo - ANI)

पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवाद (Terrorism) काफी फैल चुका है जिससे अब खुद पाकिस्तान भी बच नहीं पा रहा। आए दिन ही पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामले सामने आते हैं, जिनमें हर साल कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। पाकिस्तान में आतंकी, सेना और पुलिस को भी निशाना बनाने से पीछे नहीं रहते। ऐसे में पाकिस्तानी सेना और पुलिस भी अक्सर ही आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करती है और आज, सोमवार, 28 जुलाई को एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला।

पुलिस ने मारा आतंकी ठिकाने पर छापा

आज कराची में पाकिस्तान पुलिस के काउंटर टेररिज़्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) की यूनिट ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक ठिकाने पर छापा मारा। सीटीडी यूनिट ने यह काम खुफिया तरीके से किया, जिसकी भनक आतंकियों को भी नहीं लगी।


तीन आतंकियों का एनकाउंटर

सीटीडी यूनिट ने आतंकी ठिकाने पर छापामारी मारते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। सीटीडी के इस एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए। पुलिस उपाधीक्षक राजा उमर खत्ताब ने बताया कि इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद यह एक्शन लिया गया।


2 करोड़ का इनामी आतंकी भी ढेर

खत्ताब ने बताया कि मृतकों में से एक आतंकी पर 2 करोड़ पाकिस्तानी रूपए का इनाम था, जबकि दूसरा एक आत्मघाती हमलावर था, जिस पर पिछले साल कराची में हुए हमले में शामिल होने का शक था। आतंकियों के ठिकाने से आत्मघाती जैकेट, विस्फोटक, हथगोले और बंदूकें भी बरामद हुई।

Also Read
View All

अगली खबर