विदेश

एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ प्लेन, अल्जीरिया में 4 लोगों की मौत

Algeria Plane Crash: दुनियाभर में प्लेन क्रैश के बढ़ते मामलों के बीच अब अल्जीरिया में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला है। इस विमान हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Aug 06, 2025
Plane crash in Algeria (Photo - Qatar News Agency on social media)

दुनियाभर में प्लेन क्रैश (Plane Crash) के मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंता की बात है। दुनिया में कहीं न कहीं, अक्सर ही प्लेन क्रैश हो रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में इस तरह के हादसों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। अब प्लेन क्रैश का एक मामला अल्जीरिया (Algeria) में देखने को मिला है। अल्जीरिया के नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को देश की राजधानी अल्जीयर्स (Algiers) से 350 किलोमीटर पूर्व स्थित ताहिर (Taher) शहर में जिजेल फरहाट अब्बास एयरपोर्ट पर एक प्लेन क्रैश हो गया।

ट्रेनिंग प्लेन हुआ हादसे का शिकार

अल्जीरिया के नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जो प्लेन क्रैश हुआ, वो एक ट्रेनिंग प्लेन था। एक ट्रेनिंग मिशन के दौरान ही प्लेन क्रैश हुआ।

4 लोगों की मौत

इस प्लेन क्रैश में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो लोग सिविल प्रोटेक्शन फोर्स के सदस्य थे। एक सिविल प्रोटेक्शन एविएशन स्कूल का फ्लाइट इंस्ट्रक्टर था और एक एविएशन कंपनी का मैनेजर था, जो चिली का नागरिक था।

किस वजह से हुआ हादसा?

यह विमान हादसा किस वजह से हुआ है, फिलहाल इस बारे में कुछ पता नहीं चला है। हालांकि इस मामले की जांच जल्द ही शुरू की जाएगी, जिससे हादसे की वजह का पता लगाया जा सके।

Also Read
View All

अगली खबर