अमेरिका में प्लेन क्रैश का एक और मामला सामने आया है। कालीस्पेल शहर में एयरपोर्ट पर एक प्लेन क्रैश होने से हड़कंप मच गया। इस प्लेन की टक्कर एयरपोर्ट पर खड़े अन्य विमानों से हो गई, जिससे आग लग गई। लेकिन तभी एक चमत्कार हो गया।
प्लेन क्रैश (Plane Crash) के बढ़ते मामले दुनियाभर के लिए चिंता का विषय है। दुनिया में कहीं न कहीं अक्सर ही इस तरह के हादसे देखने को मिलते हैं जिससे हर साल कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। पिछले कुछ महीनों में प्लेन क्रैश के मामले बढ़े हैं और खास तौर पर अमेरिका (United States Of America) में, जहाँ आए दिन ही प्लेन क्रैश की घटनाएं देखने को मिलती हैं। सोमवार को प्लेन क्रैश का एक और मामला सामने आया। यह घटना अमेरिकी राज्य मोन्टाना (Montana) के कालीस्पेल (Kalispell) शहर की है।
जानकारी के अनुसार एक छोटी साइज़ का Socata TBM 700 प्लेन, मंगलवार को कालीस्पेल शहर के एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद वो एयरपोर्ट पर खड़े अन्य विमानों से टकरा गया।
कालीस्पेल शहर के एयरपोर्ट पर प्लेन के क्रैश होने और अन्य विमानों से टकराने की वजह से वहाँ आग लग गई। हालांकि इमरजेंसी टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया, जिससे ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ।
क्रैश के समय प्लेन में चार लोग सवार थे। एक पायलट और तीन यात्री। हादसे के बावजूद चारों ज़िंदा बच गए और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। इसे चमत्कार बताया जा रहा है। हालांकि दो लोगों को मामूली चोट आई और दोनों का मौके पर ही इलाज कर दिया गया।
इस घटना की जांच शुरू हो गई है। FAA और NTSB दोनों मिलकर इस प्लेन क्रैश की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि प्लेन में यांत्रिक खराबी हो सकती है, जिस वजह से यह क्रैश हुआ होगा।
प्लेन क्रैश की वजह से कोई भी हताहत नहीं हुआ और न ही एयरपोर्ट पर कुछ खास नुकसान हुआ। ऐसे में हादसे के कुछ देर बाद ही एयरपोर्ट का सामान्य संचालन फिर से शुरू हो गया।