PM Modi Italy Visit: पीएम नरेंद्र मोदी G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंच गए हैं। यह उनके तीसरे कार्यकाल का पहला विदेश दौरा है। इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की से भी हुई।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में शामिल होने के लिए आज इटली पहुंच गए हैं। यह उनके तीसरे कार्यकाल का पहला विदेश दौरा है और पीएम मोदी आज तड़के सुबह इटली पहुंचे हैं। G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया (Apulia) में फसानो (Fasano) शहर में लग्ज़री रिज़ॉर्ट बोरगो एग्नाज़िया में 13 से 15 जून तक हो रहा है। इटली पहुंचने के कुछ देर बाद पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंच गए, जहाँ वह कई लोगों से मिले। पीएम मोदी की मुलाकात यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) से भी हुई।
हाथ मिलकर दोनों एक-दूसरे से मिले
पीएम मोदी ने ज़ेलेन्स्की से हाथ मिलकर मुलाकात की। साथ ही दोनों देशों के लीडर्स के बीच द्विपक्षीय मीटिंग भी हुई।
रूस-यूक्रेन युद्ध रहा द्विपक्षीय मीटिंग में बातचीत का मुख्य विषय
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने ज़ेलेन्स्की के साथ भी द्विपक्षीय मीटिंग की। इस मीटिंग में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध बातचीत का मुख्य विषय रहा। पीएम मोदी ने इस इस मीटिंग में साफ कर दिया कि भारत यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने के लिए उत्सुक है। साथ ही यूक्रेन और रूस के बीच चल रही दुश्मनी और युद्ध के बारे में पीएम मोदी ने फिर दोहराया कि भारत मानव-केंद्रित दृष्टिकोण पर भरोसा करता है और भारत का मानना है कि शांति का रास्ता बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संभव है।