Philippines Road Accident: फिलीपींस में गुरुवार की शाम को रोड एक्सीडेंट का एक और मामला सामने आया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।
रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) के मामले दुनियाभर में आए दिन ही देखने को मिलते हैं। इन रोड एक्सीडेंट्स में हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। रोड एक्सीडेंट्स लापरवाही या अन्य वजहों से होते हैं। रोड सेफ्टी में ज़रा सी चूक भी एक्सीडेंट्स का कारण बन सकती है। गुरुवार की शाम को फिलीपींस (Philippines) में रोड एक्सीडेंट का एक और मामला देखने की मिला। यह हादसा फिलीपींस की राजधानी मनीला (Manila) में हुआ जब कुछ व्हीकल्स की आपस में टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार इस एक्सीडेंट में एक ट्रक, एक बस, पांच कारें और 16 मोटरसाइकिलें शामिल थीं।
फिलीपींस की राजधानी मनीला में गुरुवार की शाम को हुए रोड एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थीं। एक्सीडेंट के बाद काफी देर बाद तक उस इलाके में ट्रैफिक जाम रहा।
इस हादसे में 25 लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, तो कुछ लोग, जिन्हें ज़्यादा चोट आई है, अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें- 20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश
पुलिस ने इस हादसे के बाद जांच की, जिसमें पता चला कि ट्रक के ब्रेक खराब होने की वजह से ड्राइवर का ट्रक से कंट्रोल छूट गया। इसी वजह से रोड एक्सीडेंट हुआ।
यह भी पढ़ें- 52 करोड़ का केला खरीदने वाले शख्स ने किया ये काम, जानकर नहीं रुक रही लोगों की हंसी