Putin Congratulates Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें बधाई दी है। साथ ही दोनों देशों के संबंधों पर एक बड़ी बात भी कह दी है।
अमेरिका (United States Of America) में हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections) में रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को मात देते हुए बड़ी जीत हासिल है। इस जीत के साथ ही ट्रंप ने अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनना भी सुनिश्चित किया है। ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी, 2025 को होगा। ट्रंप की जीत से उनके परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। दुनियाभर के कई नेता भी ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दे रहे हैं। इसी बीच रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भी ट्रंप की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत पर पुतिन ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। पुतिन ने रूस के सोची (Sochi) शहर में आयोजित एक पॉलिसी फोरम के दौरान बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत पर बात की साथ ही इस जीत के लिए ट्रंप को बधाई भी दी।
पुतिन ने सोची शहर में आयोजित इस पॉलिसी फोरम में अमेरिका-रूस संबंधों पर भी बात की। अमेरिका और रूस के बीच लंबे समय से ही अच्छे संबंध नहीं रहे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) की वजह से दोनों देशों के संबंधों में और खटास पड़ गई। हालांकि यह बात भी जगजाहिर है कि ट्रंप और पुतिन दोस्त हैं। ऐसे में पुतिन ने कहा कि वह अमेरिका-रूस संबंधों में सुधार के विषय पर ट्रंप से बातचीत के लिए तैयार हैं। ट्रंप चुनाव जीतने से पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह नहीं चाहते कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी रहे और वह इसे रुकवाकर दिखाएंगे। ऐसे में पुतिन युद्ध रुकवाने के लिए ट्रंप के प्रस्ताव को सुनने और उस पर विचार करने के लिए भी तैयार हैं।
यह भी पढ़ें- ट्रंप के जीतने पर ज़ेलेन्स्की ने लगाया फोन, इस अहम विषय पर की चर्चा..