विदेश

सैनिकों ने की पिक-अप ट्रक पर गोलीबारी, 6 माइग्रेंट्स की मौत

Migrants Killed In Mexico: मैक्सिको में सैनिकों की गोलीबारी में 6 माइग्रेंट्स ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Mexican soldiers fire at migrants pickup truck

मैक्सिको (Mexico) में हाल ही में माइग्रेंट्स के एक समूह पर गोलीबारी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक पिक-अप ट्रक में यात्रा कर रहे 33 माइग्रेंट्स के समूह पर मैक्सिकन सैनिकों ने गोलीबारी कर दी। सभी 33 माइग्रेंट्स सैन्य गश्त से बचकर भागने की कोशिश कर रहे थे और इसी वजह से सैनिकों ने उनके पिक-अप ट्रक पर गोलीबारी कर दी। यह हादसा मंगलवार शाम को ग्वाटेमाला (Guatemala) बॉर्डर के पास तपचुला (Tapachula) से करीब 40 किलोमीटर दूर हुइक्स्टला (Huixtla) शहर के पास एक राजमार्ग पर हुआ। मैक्सिको के गृह मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

6 माइग्रेंट्स की मौत

मैक्सिकन सैनिकों की गोलीबारी में 6 माइग्रेंट्स की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 4 माइग्रेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई और 2 माइग्रेंट्स ने अस्पताल में दम तोड़ा।

10 माइग्रेंट्स घायल

गोलीबारी की इस घटना में पिक-अप ट्रक में सवार माइग्रेंट्स में से 10 घायल हो गए। घायलों में से जिन्हें ज़्यादा चोट आई, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- आज धरती के पास से गुज़रेंगे 2 बड़े एस्टेरॉयड, जानिए हमें है कितना खतरा

Also Read
View All

अगली खबर