विदेश

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में आत्मघाती धमाका, 2 पुलिसकर्मियों की मौत

Another Blast In Pakistan: पाकिस्तान में बम धमाके होना काफी सामान्य बात है। अब पाकिस्तान में एक आत्मघाती धमाके का मामला सामने आया है।

2 min read
May 12, 2025
Suicide blast in Khyber Pakhtunkhwa of Pakistan

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव की स्थिति बरक़रार है और सीज़फायर पर सहमति के बावजूद भी स्थिति में कुछ खास सुधार नहीं हुआ है। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान काफी बौखला गया और भारत के कई शहरों पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले किए, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया। वहीं भारत ने पाकिस्तान में कई एयरबेसों और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत के आगे नाकाम हुआ पाकिस्तान अपने ही देश में आतंकवाद के आगे बेबस है। पाकिस्तान में आए दिन ही आतंकी हमलों के चलते बम धमाके होना एक सामान्य बात है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है और पाकिस्तान में आत्मघाती धमाके (Suicide Blast) का मामला सामने आया है।

फिर दहला खैबर पख्तूनख्वा

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में अक्सर ही आतंकी हमलों, बम धमाकों के मामले सामने आते हैं। रविवार की रात को एक बार फिर ऐसा ही हुआ। पेशावर (Peshawar) शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस की वैन को निशाना बनाया।

2 पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में रविवार की रात को हुए आत्मघाती धमाके में 2 पुलिसकर्मी मारे गए। जानकारी के अनुसार दोनों पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

3 पुलिसकर्मी घायल

इस आत्मघाती धमाके में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ तीनों का इलाज चल रहा है। फिलहाल तीनों की स्थिति पर अपडेट सामने नहीं आया है।

मामले की जांच शुरू

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीएम अली अमीन गंडापुर ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है। ऐसे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस आत्मघाती धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान - टीटीपी (Tehrik-e-Taliban Pakistan - TTP) का हाथ बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: कंधार विमान हाईजैक का एक और मास्टरमाइंड ढेर, भारत को मिली बड़ी कामयाबी

Also Read
View All

अगली खबर