
Donald Trump to visit Qatar
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 13 से 16 मई के दौरान अरब देशों (Middle East Countries) की यात्रा करेंगे। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का यह पहला राजकीय दौरा होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पहले सऊदी अरब (Saudi Arabia) पहुंचेंगे, उसके बाद कतर (Qatar) जाएंगे और फिर संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates - UAE) की यात्रा करेंगे। ट्रंप का दौरा 16 मई तक चलेगा। दूसरी तरफ तीनों अरब देशों में इस बात की होड़ लगी हुई है कि वो कैसे ट्रंप के इस दौरे के दौरान उन्हें अपनी मेजबानी से खुश कर सकते हैं।
ट्रंप का अरब देशों का यह दौरा काफी अहम है। इस दौरे के दौरान उनके एजेंडे में सबसे ऊपर इज़रायल-हमास युद्ध-विराम वार्ता, तेल, व्यापार, निवेश सौदे और उन्नत सेमीकंडक्टर निर्यात और परमाणु कार्यक्रमों के क्षेत्रों में संभावित घोषणाओं पर चर्चा होगी। यूएई और सऊदी अरब के नेताओं के दिमाग में सबसे ऊपर अमेरिकी सेमीकंडक्टर निर्यात का भविष्य है, जिनमें से सबसे उन्नत निर्यात तक वह अब तक राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण नहीं पहुंच पाए हैं।
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: कंधार विमान हाईजैक का एक और मास्टरमाइंड ढेर, भारत को मिली बड़ी कामयाबी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी यात्रा के दौरान ट्रंप, कतर के शाही परिवार से एक लग्ज़री बोइंग 747-8 विमान तोहफे के रूप में स्वीकार कर सकते हैं। इस विमान को एयर फोर्स वन के रूप में अपडेट किए जाने की संभावना है। यह संभवतः अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा विदेशी तोहफा होगा। इस तोहफे को दिए जाने से कई नैतिक सवाल भी खड़े हो रहे हैं, क्योंकि इस विमान की कीमत बहुत ज़्यादा (करीब 400 मिलियन डॉलर्स - करीब 3.3 हज़ार करोड़ रुपये) है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का दूसरा कार्यकाल खत्म होने के बाद भी वह इस विमान को अपने पास रख सकते हैं। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने के बाद इस विमान को उनके पुस्तकालय को दान कर दिया जाएगा, जिससे वह एक निजी नागरिक के रूप में इसका उपयोग जारी रख सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Indian Army Video: भारतीय सेना ने शेयर किया नया वीडियो, देखें कैसे आतंकियों के लॉन्चपैड्स किए तबाह
Updated on:
12 May 2025 10:04 am
Published on:
12 May 2025 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
