Viral: ये चोर चोरी करने के लिए एक घर में घुसा था, उस वक्त घर का मालिक सो रहा था।
Viral: आपने अब तक चोरी की कई खबरें सुनी होंगी लेकिन ऐसी चोरी आपने आज तक नहीं सुनी होगी। दरअसल इटली (Italy) में एक चोरी की ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां एक चोरी चोरी करने के लिए घर में तो घुसा लेकिन सामान पर हाथ साफ करते हुए उसे ऐसा कुछ दिखा जिसके बाद वो सामान छोड़कर उस चीज की तरफ आ गया ये थी एक धार्मिक किताब, ये किताब इस चोर को इतनी पसंद आई कि वो उसे मन लगाकर पढ़ने लगा और घंटों पढ़ता ही गया जब घर के मालिक की नींद खुली तो घर का नजारा देखकर उसके होश ही उड़ गए।
ये घटना इटली के रोम में हुई है। चोर बालकनी के रास्ते से एक घर में घुसा था। फिर इसे ग्रीक पौराणिक कथा वाली किताब ‘द गॉड्स एट सिक्स ओ क्लॉक’ दिखी तो वह पढऩे बैठ गया। इस बीच 71 वर्षीय मकान मालिक की आंख खुल गई और उसने पुलिस को फोन कर दिया। 38 वर्षीय चोर बालकनी से भाग रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि उसने पुलिस को बताया कि किसी से मिलने आया था, लेकिन गलत घर में घुस गया।
वहीं जब पुस्तक के लेखक जियोवानी नुची को पता लगा कि चोर पकड़े जाने से पहले उसकी किताब को पूरा नहीं पढ़ पाया, तो उन्होंने उसे किताब भेंट करने की इच्छा जताई। नुची ने कहा, मैं चाहता हूं कि वह इसे पूरा पढ़े। यह एक अवास्तविक कहानी है, लेकिन मानवता से भरपूर है। चोर के पास एक बैग भी था, जिसमें दूसरे घर से चुराए हुए महंगे कपड़े थे।