Israel-Hamas War: गाज़ा में हमास के खिलाफ इज़रायली सेना की कार्रवाई जारी है। इसी दौरान इज़रायल के 3 सैनिकों की एक धमाके में मौत हो गई।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को जो युद्ध शुरू हुआ था वो अभी भी जारी है। हमास के इज़रायल पर रॉकेट अटैक और घुसपैठ हमलों में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। इसके बाद इज़रायली सेना ने भी हमास से बदला लेने के लिए गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर भीषण हमले शुरू दिए। एक साल से ज़्यादा समय बीतने के बाद भी यह युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है। इज़रायली सेना ने याह्या सिनवार (Yahya Sinwar), इस्माइल हनियेह (Ismail Haniyeh), जो हमास के दो सबसे अहम व्यक्ति थे, को मार गिराया है और साथ ही हमास के लगभग सभी मुख्य कमांडर को भी ढेर कर दिया है। हालांकि इस युद्ध में इज़रायल को भी नुकसान हुआ है। गाज़ा और आसपास ग्राउंड ऑपरेशन में 700 से ज़्यादा इज़रायली सैनिक मारे जा चुके हैं। हाल ही में कुछ इज़रायली सैनिकों के साथ एक और हादसा हुआ।
टैंक में हुआ धमाका
जानकारी के अनुसार गाज़ा स्ट्रिप के बेत लाहिया शहर में कमाल अदवान अस्पताल की घेराबंदी के दौरान एक इज़रायली टैंक एक विस्फोटक उपकरण के ऊपर से निकला। इससे टैंक में धमाका हो गया।
3 सैनिकों की मौत
टैंक में धमाका होने की वजह से उसमें सवार 3 इज़रायली सैनिकों को मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार टैंक में बख्तरबंद कोर प्रशिक्षण प्रभाग के टैंक कमांडर कोर्स का एक अधिकारी और दो प्रशिक्षु थे, जो इस धमाके में मारे गए।
यह भी पढ़ें- सेना की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकियों का किया खात्मा