विदेश

बांग्लादेश में स्कूल की बिल्डिंग पर गिरा एयरफोर्स का विमान, 19 की मौत,दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

Bangladesh Air Force jet crash Dhaka school: बांग्लादेश वायुसेना का एफ-7 प्रशिक्षण विमान ढाका के एक स्कूल की इमारत से टकरा गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।

3 min read
Jul 21, 2025
Bangladesh Air Force jet crash Dhaka school (Image Source: Patrika)

Bangladesh Air Force jet crash Dhaka school: बांग्लादेश वायु सेना का एक एफ-7 लड़ाकू प्रशिक्षण विमान सोमवार को राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र (Uttara plane crash) में एक स्कूल की इमारत (Bangladesh Air Force crash) से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में (Dhaka school jet crash) 16 ​छा​त्र, 2 टीचर और पायलट सहित 19 जनों की मौत हो गई है और 100 से ज़्यादा लोग गंभीर घायल हुए हैं। मरने वालों में दो शिक्षक भी शामिल हैं। दोपहर में हुए इस हादसे में मरे पायलट की फ़्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम के रूप में पहचान हुई है। इस विमान दुर्घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। चश्मदीदों के अनुसार, यह चीन निर्मित एफ-7 विमान (F-7 training aircraft accident) सीधे जाकर माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकराया। उस समय स्कूल परिसर में छात्र नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया, लेकिन आस-पास मौजूद लोगों को गंभीर चोटें आईं।

तेज धमाका, आग और धुएं का गुबार

स्थानीय मीडिया और टीवी फुटेज में धमाके के बाद उठती आग और काले धुएं की लपटें साफ देखी जा सकती हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोग घबराकर बाहर भागे और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया।

उड़ान के कुछ देर बाद ही हुआ हादसा

वायुसेना के अनुसार, यह चीन निर्मित प्रशिक्षण विमान दोपहर 1:06 बजे उड़ान पर रवाना हुआ था और लगभग 1:30 बजे स्कूल भवन से टकरा गया। हादसे के बाद स्कूल की इमारत में भीषण आग लग गई।

आग लगने के बाद फौरन शुरू हुआ बचाव कार्य

बांग्लादेश की प्रमुख मीडिया संस्था प्रथोम आलो के अनुसार, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और सेना की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आठ दमकल गाड़ियां बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

19 की मौत की पुष्टि, घायल अस्पताल में भर्ती

दमकल विभाग ने अब तक 19 की मौत की पुष्टि की है। घायलों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा 'कम्बाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल' (CMH) में भर्ती कराया गया है।

शिक्षकों ने दिखाई बहादुरी, बच्चों को निकाला बाहर

माइलस्टोन कॉलेज के एक शिक्षक ने मीडिया को बताया कि जब विमान स्कूल भवन से टकराया, तो कई छात्र अंदर फंसे रह गए। शिक्षकों और स्टाफ ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, बाद में सेना और दमकल विभाग ने मोर्चा संभाला।

घायलों को कई अस्पतालों में भेजा गया


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि कई घायल लोगों को बाहर निकाला गया। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें उत्तरा अधुनिक अस्पताल, ढाका मेडिकल कॉलेज, कुर्मिटोला जनरल अस्पताल, शहीद मंसूर अली मेडिकल कॉलेज और अन्य मेडिकल सेंटरों में भर्ती कराया गया है।

बचाव कार्य जारी, घायल अस्पताल में भर्ती

फायर ब्रिगेड और आपात सेवाएं मौके पर जुटी रहीं और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्कूल भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जांच एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है कि दुर्घटना की वजह क्या थी।

संस्थान में लगभग 2,000 छात्र हैं

गौरतलब है कि विमान दुर्घटना के समय वहां मौजूद न रहने वाली छात्रा रफीका ताहा ने फोन पर बताया कि संस्थान में लगभग 2,000 छात्र हैं और यहां प्राथमिक से लेकर कक्षा 12 तक की कक्षाएं चलती हैं।

सरकारी बयान का इंतजार

वायु सेना और बांग्लादेश सरकार की ओर से अभी तक इस दुर्घटना पर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने पुष्टि की है कि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश में हुए इस हादसे ने सोशल मीडिया पर भी गहरी प्रतिक्रिया पैदा की है। लोगों ने सरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि आबादी वाले इलाके में वायुसेना का प्रशिक्षण उड़ान कैसे संभव है।

स्कूलों के पास उड़ान की इजाज़त देना बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़

एक यूज़र ने लिखा, स्कूलों के पास उड़ान की इजाज़त देना बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ है। दूसरे ने सवाल किया, क्या वायुसेना के ट्रेनिंग प्रोटोकॉल की समीक्षा नहीं होनी चाहिए ?

सुलगते सवाल : अब क्या आगे होगा ?

सरकारी सूत्रों के अनुसार, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए वायु सेना की जांच कमेटी गठित की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट में तकनीकी खराबी की आशंका जताई गई है, लेकिन पायलट की भूमिका और विमान की स्थिति को लेकर जांच जारी है।

स्कूल बंद कर दिया

स्थानीय प्रशासन ने माइलस्टोन स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, और स्कूल प्रशासन से बयान लिया जा रहा है। वायु सेना की ओर से विस्तृत रिपोर्ट अगले 72 घंटों में सार्वजनिक की जा सकती है।

Updated on:
21 Jul 2025 05:11 pm
Published on:
21 Jul 2025 03:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर