Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए शांति के प्रयास के तहत यूक्रेनी संसद में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक विक्ट्री प्लान यानी विजय योजना पेश की है।
Russia Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को देश की संसद 'वेरखोव्ना राडा' के समक्ष जो 'विक्ट्री प्लान' पेश किया है, उस पर यूक्रेन के मीडिया ने ही गंभीर सवाल उठा दिए हैं। यूक्रेनी अखबार कीव पोस्ट में कहा गया है कि वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) की यह विजय योजना जितने सवालों के जवाब पेश करती है, उससे कहीं ज्यादा यह सवाल खड़े करती है। यूक्रेन में शांति के लिए घोषित इस योजना में पांच मुख्य बिंदुओँ के साथ तीन गोपनीय परिशिष्ट भी शामिल थे, जिनका खुलासा नहीं किया गया।
जेलेंस्की की यह विजय योजना पूरी तरह से पश्चिमी देशों (Western Countries) के समक्ष समर्पण की तरह दिखती है। इसके मुख्य बिंदुओं में नाटो (NATO) में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण, रूस के अंदर लंबी दूरी तक हमला करने को लेकर सहयोगी देशों के प्रतिबंधों को हटाना और रूस के कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ जारी रखना शामिल है। वहीं इसमें यह भी कहा गया है कि अमरीका और यूरोपीय यूनियन न केवल यूक्रेन के मिलकर इसके प्राकृतिक संसाधनों की संयुक्त रूप से रक्षा करेंगे और बल्कि इनका संयुक्त इस्तेमाल भी आर्थिक संपन्नता हासिल करने के लिए कर सकेंगे।
जेलेंस्की ने कहा कि शांति की इस योजना को उन पश्चिमी सहयोगियों के साथ पहले ही साझा किया जा चुका है, जो यूक्रेन को हथियार आपूर्ति करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं। अपने प्लान को पेश करते हुए जेलेंस्की ने संसद को बताया कि यह प्लान युद्ध को खत्म कर सकता है। अब इस प्लान पर चर्चा करने के लिए जेलेंस्की को गुरुवार को यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने ब्रसेल्स बुलाया है, जहां वह अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ इस पर मंथन करेंगे।
संसद को संबोधित करते हुए, जेलेंस्की ने रूस का समर्थन करने के लिए चीन, ईरान और उत्तर कोरिया की भी आलोचना की और उन्हें 'अपराधियों का गठबंधन' बताया।
1. यूक्रेन को नाटो में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण हासिल होना।
2. यूक्रेनी सेना को रूसी सेना के मुकाबले ताकतवर बनाना, साथ ही सहयोगी देशों से प्राप्त हथियारों से रूस के अंदरूनी हिस्सों में हमला करने की अनुमति लेना और यूक्रेन में 'बफर जोन' के निर्माण से बचने के लिए रूसी क्षेत्र पर यूक्रेन के सैन्य अभियान जारी रखना।
3. यूक्रेन की धरती पर यूरोपीय यूनियन और अमरीका के गैर-परमाणु सैन्य बलों को तैनात करना, जिससे रूस की आक्रामकता का सामना किया जा सका।
4. यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों को अमरीका और यूरोपियन यूनियन से संयुक्त संरक्षण प्राप्त करना और इनका संयुक्त इस्तेमाल करना।
5. केवल युद्ध के बाद के लिए: पूरे यूरोप में तैनात कुछ अमरीकी सैनिकों की जगह यूक्रेनी सैनिकों को तैनात करना
यूक्रेनी सोशल मीडिया और राजनेताओं की शुरुआती प्रतिक्रिया हैरानी भरी सामने आई है। उनके अनुसार, यह विजय योजना मूलतः यूक्रेन द्वारा उठाए जा सकने वाले कदमों के बजाय पश्चिमी सहयोगियों को निर्देशित प्रस्तावों, अनुरोधों और मांगों से ज्यादा कुछ नहीं है। लेकिन, इस योजना में यह नहीं बताया गया है कि अगर पश्चिमी देशों ने 'ना' कह दिया तो क्या विकल्प है?