पिछले करीब एक साल से भी ज़्यादा समय से अमेरिका और चीन के संबंध कुछ खास नहीं चल रहे हैं। दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। ऐसे में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन का दौरा करने वाले हैं।
अमेरिका (United States Of America) और चीन (China)….दोनों दुनिया के दो शक्तिशाली देशों में से हैं। हालांकि दोनों देशों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले करीब एक साल से भी ज़्यादा समय से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है और संबंधों में भी खटास पड़ चुकी है। अमेरिका और चीन दोनों ही अपनी पावर दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते और दोनों देशों की यह कोशिश रहती है कि दोनों एक-दूसरे से आगे रहे। ऐसे में दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) चीन के दौरे पर जाएंगे।
तीन दिवसीय दौरे पर चीन जाएंगे ब्लिंकन
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन तीन दिवसीय दौरे पर 24-26 अप्रैल के दौरान चीन का दौरा करेंगे। इस दौरान ब्लिंकन बीज़िंग और शंघाई में चाइनीज़ मंत्रियों और अधिकारियों से मिलेंगे। हालांकि इस बारे में अभी साफ नहीं हुआ कि ब्लिंकन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से मिलेंगे या नहीं।