Office Work Culture: ऑफिस में टॉक्सिक वर्क कल्चर के चलते लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। इसे उन्होंने अपने अनोखे तरीकों से जाहिर किया है।
Office Work Culture: चमचागिरी, चुगलखोरी और चापलूसी किसी कार्यस्थल की टॉक्सिक कार्यशैली को जाहिर करते हैं लेकिन चीन की कंपनियों में बॉस को सम्मान देने और कामचोर कर्मचारियों को सजा देने के अनूठे तरीकों की इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी चर्चा हो रही है। चीन (China) के शहर ग्वांगझू में क्यूमिंग नाम की कंपनी में फर्श पर लेट कर अपने बॉस का स्वागत करते हैं। साथ ही बॉस और कंपनी की तारीफ में नारे भी लगाए जाते हैं। कर्मचारियों का मानना है कि ये सम्मान उनकी कार्य संस्कृति को जाहिर करता है कि वे किस तरह अपने जीवन में सबसे ज्यादा महत्व और प्राथमिकता अपने काम को देते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के कर्मचारी नारे लगाते हुए बॉस का स्वागत करते हैं और कहते हैं कि जान जाए या रहे, हम अपने कार्य मिशन को विफल नहीं होने देंगे। बॉस का स्वागत करते कर्मचारियों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। हालांकि कंपनी ने ऐसी किसी प्रथा से इनकार किया है।
चीन की एक अन्य कंपनी में काम पूरा ना होने पर कर्मचारियों को तीखी मिर्ची खाने की सजा दी जाती है। चीन के चेंगदू क्षेत्र में स्थित इस वित्तीय फर्म में काम ना होने पर दो महिलाओं को मिर्ची खिलाने की खबर सामने आई है। कंपनी की इस अनोखी सजा के चलते महिलाओं की तबियत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में एमपॉक्स का मिला आठवां केस