
पाकिस्तानी ध्वज
Pakistan: अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर कई देशों पर नकेल कसी हुई है। अब इसका शिकार पाकिस्तान भी बन रहा है। दरअसल अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम (Ballistic Missile Program) को एक बड़ा झटका दे दिया है। अमेरिका (USA) ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मदद के आरोप में सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा एजेंसी नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स समेत 4 पाकिस्तानी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने ये फैसला सुनाते हुए कहा है कि पाकिस्तान लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम से होने वाले खतरे के मद्देनजर प्रतिबंध लगाए गए हैं। बयान में कहा गया है कि NDC पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के जिम्मेदार हैं। जिसमें शाहीन सीरीज की बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल हैं। प्रतिबंधों के तहत चारों पाकिस्तानी कंपनियों से संबंधित किसी भी अमेरिकी संपत्ति को ज़ब्त कर लिया जाएगा और अमेरिकियों को उनके साथ व्यापार करने से रोक दिया जाएगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और पक्षपातपूर्ण बताया है और सैन्य विषमताओं को बढ़ाकर क्षेत्रीय स्थिरता को नुकसना पहुंचाने वाला बताया है।
NDC, इस्लामाबाद- बैलिस्टिक मिसाइल सामग्री हासिल करने के लिए काम करती है।
अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड, कराची- NDC के उपकरणों के लिए जिम्मेदार कंपनी
एफिलिएट्स इंटरनेशनल, कराची- NDC और दूसरी कंपनियों के लिए उपकरण की खरीद
रॉकसाइड इंटरप्राइज, कराची- बैलिस्टिक मिसाइल के उपकरणों की आपूर्ति के लिए NDC के साथ काम करती है
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में एमपॉक्स का मिला आठवां केस
Updated on:
20 Dec 2024 03:55 pm
Published on:
20 Dec 2024 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
