9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वैश्विक संकट है पोर्न’, व्लादिमिर पुतिन ने कहा- इससे भी ज्यादा मज़ेदार ऑप्शन तलाशने होंगे 

Vladimir Putin on Porn: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने एडल्ट कंटेंट फिर से एक बड़ा बयान दिया है। इससे पहले वे फिजिकल रिलेशन पर लोगों को सलाह दे चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Vladimir Putin

व्लादिमिर पुतिन। फाइल फोटो- एएनआई

Vladimir Putin on Porn: एडल्ट कंटेंट या पोर्न किसी एक देश की नहीं बल्कि पूरे विश्व की एक बड़ी समस्या बन गया है। इसके लिए इससे भी ज्यादा मजेदार कुछ ऐसा ऑप्शन निकालना होगा ताकि लोगों को जो पोर्न की लत लग रही है वो छूट जाए और वो अपना कीमती समय दूसरे कामों में लगा पाएं। ये बात रूस के राष्ट्रपति (Russia President) व्लादिमिर पुतिन ने बीते गुरुवार को मॉस्को में अपने वार्षिक 'डायरेक्ट लाइन' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोली हैं।

ग्लोबल संकट बन रहा पोर्न

रूस टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक व्लादिमिर पुतिन ने डायरेक्ट लाइन के इस कार्यक्रम में युवाओं से जुड़ने और उनकी समस्याओं को खोजने और उनके निदान के बारे में बात की थी। इसी संबंध में उन्होंने पोर्न को एक सामाजिक चुनौती बताते हुए इस पर बात की। व्लादिमिर पुतिन ने इस संबंध में कहा है कि पोर्न जैसी समस्या सिर्फ रूस में नहीं है बल्कि ये देशों से आगे निकल चुकी है, आज के वक्त में हर देश इससे ग्रसित है और अब ये एक ग्लोबल संकट बन चुका है, एक वैश्विक संकट बन चुका है।

जब वीडियो दिखे तो लोग कहें...

व्लादिमिर पुतिन ने कहा कि इसकी लत छुड़ाने का क्या ऑप्शन हो सकता है। जो इससे भी ज्यादा मजेदार हो, दिलचस्प हो। आम तौर पर इसे देशों में सिर्फ बैन किया जा सकता है लेकिन इससे भी मजेदार ऑप्शन खोजना होगा। ताकि कोई शख्स जब पोर्न साइट्स पर जाए और उसे जब वो वीडियो दिखे और वो कहे कि इसे तो मैं पहले ही देख चुका हूं, कुछ और देखना चाहता हूं। 

इससे पहले भी एडल्ट्री पर बोल चुके हैं पुतिन

गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब व्लादिमिर पुतिन ने एडल्ट कंटेंट पर अपनी बात रखी है इससे भी पहले वो रूस में जनसंख्या बढ़ाने के लिए काम के दौरान संबंध बनाने जैसी बात कर चुके हैं। यहां तक कि रूस में उनकी सरकार बच्चा पैदा करने के लिए रात 10 बजे के बाद इंटरनेट और लाइट बंद करने के जैसे विकल्प लोगों को दे रही है।

ये भी पढ़ें- दुनिया का वो देश जहां के हर नागरिक को बनना पड़ता है सैनिक, बेहद कड़े हैं यहां के नियम

ये भी पढ़ें- 70 लोगों से अपनी ही पत्नी का गैंगरेप कराने वाले पति को सुनाई गई सज़ा, झकझोर कर रख देगा ये मामला

ये भी पढ़ें- भारत की किन जगहों पर है पाकिस्तान और चीन का कब्जा

ये भी पढ़ें- पूरे पाकिस्तान पर भारी एक ‘बिहारी’, विधायक ने उधेड़ डाली बखिया, कहा- जितना मुल्क के पास उतना तो…