
35 हज़ार नौजवानों ने श्री दरबार साहिब में अरदास कर पंजाब को नशा मुक्त बनाने की ली शपथ
अमृतसर. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब के हज़ारों नौजवान राज्य को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने के लिए श्री हरिमन्दिर साहिब में अरदास में शामिल हुए। अरदास के दौरान मुख्यमंत्री के साथ शामिल हजारों नौजवानों ने गुरुद्वारे में अरदास की कि राज्य में से इस कुरीति को मिटाने के उद्देश्य से शुरू किए इस पवित्र मिशन की कामयाबी के लिए बल प्रदान करें। दरबार साहिब में अरदास की रस्म ग्रंथी सिंह बलजीत सिंह जी ने निभाई।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सदियों से श्री हरिमन्दिर साहिब प्रत्येक नेक कार्य के लिए मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। उन्होंने कहा कि अरदास का एकमात्र मंतव्य राज्य में से नशों का खात्मा करने के लिए शुरू किये इस नवीन मिशन की सफलता के लिए परमात्मा का आशीर्वाद लेना है। मान ने कहा कि इस मुहिम में बड़ी संख्या नौजवानों की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि पंजाब की नौजवान पीढ़ी इस नेक कार्य के लिए राज्य सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘होप पहलकदमी’ के अंतर्गत शुरू किये इस नशा विरोधी मिशन में ‘अरदास करो, शपथ लो और खेलो’ की तीन स्तरीय रणनीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के पहले पड़ाव के तौर पर हज़ारों नौजवान पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए की अरदास में शामिल हुए।
Published on:
18 Oct 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअमृतसर
पंजाब
ट्रेंडिंग
