
हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 10 पिस्तौलों के साथ एक गिरफ्तार
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया समर्थित एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए शहर के मकबूलपुरा इलाके से एक तस्कर को गिरफ्तर उसके पास से 10 पिस्तौल बरामद किए हैं। पुलिस आयुक्त ने बकहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी (19), निवासी शहीद उधम सिंह नगर, अमृतसर के रूप में हुई है।
गिरफ्तार आरोपी पर अमृतसर शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में स्नैचिंग से संबंधित तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से दस .32 बोर पिस्तौल, एक बैकपैक और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि उसे मध्य प्रदेश से हथियार खरीदने के लिए अपने विदेश स्थित साथी से 'हवाला' के जरिये पैसे मिले थे। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि गिरोह अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को निशाना बनाकर अपराध करने की साजिश रच रहा था। मकबूलपुरा पुलिस स्टेशन, अमृतसर में आर्म्स एक्ट की धारा 25(8) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
29 Nov 2023 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअमृतसर
पंजाब
ट्रेंडिंग
