12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बब्बर खालसा के चार और आतंकी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बीते शनिवार को गिरफ्तार किए सात आतंकियों की निशानदेही पर की गई है

2 min read
Google source verification
 Terrorists arrested

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बीते शनिवार को गिरफ्तार किए सात आतंकियों की निशानदेही पर की गई है। आज गिरफ्तार किए गए चार आतंकियों में दो नाबालिग हैं।


लुधियाना पुलिस आयुक्त आर.एन. ढोके ने बताया कि आतंकी समूह ने खालिस्तानी विचारधारा और कट्टरपंथी सिख संगठनों का विरोध करने वालों और इनके खिलाफ लिखने वालों पर हमला करने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के तार सुरिंदर सिंह बब्बर से जुड़े हैं और इन्हें सुरिंदर सिंह ही धन मुहैया कराता था।


सुरिंदर सिंह बब्बर संगठन के सदस्यों को पैसा और हथियार मुहैया करा रहा था. वह लंदन में रह रहा है। इससे पहले लुधियाना पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर सात आतंकियों को पकडऩे में बड़ी कामयाबी हासिल की थी। पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल और 33 कारतूस बरामद किए थे।
पत्नी से अवैधा संबंधों के शक में कब्बडी खिलाड़ी की हत्या
पंजाब के बठिंडा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंधों के संदेह में कब्बडी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी मौके से फरार है। घटना बठिंडा जिले के गांव महाराजपुर की है।


पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता सिकंदर सिंह ने बताया कि बीती रात जब वह अपने भाई बलजिंदर सिंह के साथ गांव में एक दुकान पर खड़ा था तो गांव का ही यादविंदर सिंह दुकान में आ धमका और उनसे बहस करते हुए उसने अपने पास रखे एक हथियार से उसके भाई बलजिंदर सिंह के सिर पर फायर कर दिया जिससे उसके भाई की मौके पर मौत हो गई।


घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और मौके पर पहुंची थाना सिटी रामपुरा की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हतया का केस दर्ज लिया।