27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालंधर-अमृतसर हाईवे पर पलटी कार, Punjab police के एएसआई की मौत

कर्फ्यू ड्यूटी में अमृतसर से जालंधर जा रहा था एएसआई जलभराव के कारण शीशे पर पानी आने से बिगड़ा संतुलन

less than 1 minute read
Google source verification
Car accident

Car accident

अमृतसर। शनिवार को जालंधर-अमृतसर हाईवे पर बारिश के पानी कारण तेज रफ्तार कार पीबी 02 डीसी 1476 बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में अमृतसर से जालंधर की ओर जा रहे कार सवार पंजाब पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की मौके पर मौत हो गई। उनकी पहचान रिचर्ड मसीह निवासी अमृतसर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें

Coronavirus: सात दिन बाद Punjab से आई अच्छी खबर, नहीं मिला नया मरीज

हाईवे पर भरा था पानी

एएसआई लुधियाना में ड्यूटी करता था। कर्फ्यू में ड्यूटी के लिए लुधियाना जा रहा था। जैसे वो जालंधर के चोगिट्टी फ्लाईओवर पर पहुंचा तो हाईवे पर बारिश का पानी भरा हुआ था। शीशे पर पानी की छींटे गिरने से संतुलन बिगड़ गया और कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई। एएसआई की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही ए.एस. आई. परमजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। रमामंडी पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें

कर्फ्यू में व्यापारी काट रहे चांदीः 250 का आटा 350 में, 20 वाली गोभी 60 रुपये में