17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएमएस कांड के आरोपी चढ्ढा के बेटे ने की आत्महत्या

खालसा दीवान के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह चढ्ढा के बेटे इंद्रप्रीत ने बुधवार की दोपहर अपनी ही रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली

2 min read
Google source verification
 obscene videos viral

चंडीगढ़। महिला प्रिंसीपल के साथ अशलील वीडियो वायरल होने के बाद जांच का सामना कर रहे चीफ खालसा दीवान के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह चढ्ढा के बेटे इंद्रप्रीत ने बुधवार की दोपहर अपनी ही रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली। चढ्ढा का अशलील एमएमएस वायरल होने से सिख राजनीति में खासा हंगामा मचा हुआ है। आत्महत्या करने वाला आरोपी इस समय अदालत से जमानत पर था।


कुछ दिन पहले चीफ खासला दीवान के प्रमुख एवं अकाली राजनीति में प्रथम पंक्ति के नेता चरणजीत सिंह चढ्ढा की एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल हुई थी। उक्त महिला सीकेडी के संरक्षण में चलने वाले एक स्कूल की ही प्रिंसीपल है। यह वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने चढ्ढा पर यौन उत्पीडऩ तथा उसके बेटे इंद्रप्रीत सिंह पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर पुलिस के पास मामला दर्ज करवा दिया। मामला दर्ज होने के बाद जहां अकाल तख्त साहिब ने चढ्ढा को सभी धार्मिक संस्थाओं से पद मुक्त कर दिया वहीं चढ्ढा भूमिगत हो गए थे। इंद्रप्रीत ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष पेश होकर अपने बयान कलमबद्ध करवाए थे। भले ही इंद्रप्रीत के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर रखा था लेकिन वह अदालत से आठ जनवरी तक जमानत पर थे। पुलिस के समक्ष बयान दर्ज करवाए जाने के बाद से ही इंद्रप्रीत दबाव में चल रहे थे।

सूत्रों की मानें तो पुलिस द्वारा इस मामले में लगातार चढ्ढा के बेटे एवं एमएमएस कांड के सह आरोपी इंद्रप्रीत सिंह से पूछताछ करते हुए दबाव बना रही थी। इसी दौरान आज दोपहर करीब 12 बजे चढ्ढा के बेटे इंद्रप्रीत सिंह ने अजनाला मार्ग पर अपनी कार में रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे परिजन व पुलिस खून से सने इंद्रप्रीत को अमृतसर के ही आईवीवाई अस्पताल में लेकर गए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चड्ढा खिलाफ लुक आऊट नोटिस जारी
अपनी ही संस्था के स्कूल की महिला प्रिंसीपल के साथ अशलील वीडियो वायरल होने के आरोपी चरणजीत सिंह चढ्ढा के भूमिगत होने के बाद पुलिस ने उसका लुक आउट नोटिस जारी किया है। जांच टीम के प्रमुख एडीसीपी हरजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में कोई ढीली कार्रवाई नहीं की जा रही और इस संबंधी इंटरपोल की मदद भी ली जा सकती है और हवाई अड्ढों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस केस क ो खानापूर्ति के रुप में नही बल्कि गंभीरता से लिया जा रहा है और विशेष टीमों द्वारा कुछ स्थानों पर चड्ढा की तलाश में छापेमारी भी की जा रही है।