12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus भारत-अफगानिस्तान के बीच व्यापार बंद, विदेशियों के आने-जाने पर भी रोक

पंजाब में अटारी-वाघा बॉर्डर Attari-Wagah border को विदेशी यात्रियों Foreigners व व्यापार Trade के लिए शुक्रवार से बंद कर दिया गया। आईसीपी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट IPC Attari border के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।

less than 1 minute read
Google source verification
Attari-Wagah border

Attari-Wagah border

अमृतसर। पंजाब में अटारी-वाघा बॉर्डर Attari-Wagah border को विदेशी यात्रियों Foreigners व व्यापार Trade के लिए शुक्रवार से बंद कर दिया गया। आईसीपी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट IPC Attari border के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान Afghanistan से रोज 10 से 12 ट्रक माला आईसीपी पहुंच रहा था। कोरोनावायरस के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के कारण आई.सी.पी. (इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट) अटारी सीमा पर भारत-अफगानिस्तान का व्यापार India and Afghanistan trade आज से बंद हो गया।

यह भी पढ़ें

Coronavirus के चलते पंजाब के सरकारी और प्राइवेट स्कूल 31 मार्च तक बंद

तत्काल प्रभाव से लागू

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद पैदा हुए तनाव के बाद केंद्र सरकार ने 22 फरवरी 2019 को 200 फीसदी ड्यूटी लगाकर आई.सी.पी.अटारी सीमा पर पाकिस्तान से होने वाले अरबों के कारोबार पहले ही खत्म कर दिया गया था। अब कोरोनावायरस से बचाव के एहतियातन देश में विदेशियों के प्रवेश पर लगाई गई पाबंदी शुक्रवार से प्रभावी कर दी गई है। इसके चलते अटारी-वाघा बॉर्डर से आने वालों पर भी रोक लग गई है। इनमें पाकिस्तानी नागरिकों के अलावा अफगानिस्तान से माल लेकर आने वाले ट्रक ड्राइवर भी शामिल रहेंगे जिसे प्रभावी रूप से तत्काल लागू कर दिया गया है।