
Manjinder Singh Sirsa
चंडीगढ़। पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता कर अपना असली रंग दिखा दिया है।
शिअद अध्यक्ष एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के सलाहकार मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिसोदिया के बयान को लेकर कहा कि इससे 'आप ' की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सहित 'आप ' नेताओं से जब पूछा जाता है कि उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है तो वे इस सवाल को टाल जाते हैं लेकिन सिसोदिया के आज के बयान से इस रहस्य का भी पर्दाफाश हो गया है।
सिरसा के अनुसार केजरीवाल की पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की महत्वकांक्षा अब साफ हो गई है और सिसोदिया ने जान अनजाने में उनकी पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि 'आप' नेता यह कहते थे कि पंजाब का मुख्यमंत्री राज्य का ही कोई व्यक्ति होगा।
Published on:
11 Jan 2017 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
