
Delhi-Katra Expressway करेगा विकास एवं खुशहाली के नये दौर की शुरूआत : मान
अमृतसर. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि दिल्ली-कटरा दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे राज्य में बेमिसाल विकास एवं ख़ुशहाली के नये दौर की शुरुआत करेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ इस परियोजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अहम परियोजना का काम जल्दी मुकम्मल होगा और यह जल्दी लोगों को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को पूरा सहयोग दे रही है और पूरा तालमेल बैठा रही है।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह परियोजना राज्य में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देगा, जिससे पंजाब देश भर में से अग्रणी राज्य बन कर उभरेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के दख़ल के साथ इस परियोजना पर काम में और तेज़ी आएगी, जिससे पंजाब की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। मान ने यह भी कहा कि यह राजमार्ग इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि के लिए बढ़ावा देने के साथ-साथ श्रद्धा भेंट करने के लिए माता वैष्णो देवी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि इस अहम परियोजना के मुकम्मल होने के बाद दिल्ली से पंजाब और जम्मू-कश्मीर जाने वाले ख़ास तौर पर माता वैष्णो देवी धाम जाने वाले यात्रियों के समय और पैसे की बचत होगी। उन्होंने कहा कि यह 254 किलोमीटर लम्बा राजमार्ग 11,510 करोड़ रुपए की लागत के साथ बन रहा है और यह पंजाब के नौ जिलों जालंधर, संगरूर, मालेरकोटला, पटियाला, कपूरथला, लुधियाना, अमृतसर, तरन-तारन और गुरदासपुर में से गुज़रेगा।
Published on:
19 Oct 2023 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअमृतसर
पंजाब
ट्रेंडिंग
