
सिद्धू यह ऑफर ले लें तो कार्यकर्ता नंगे पैर उन्हें लेने जाएंगे
अमृतसर(धीरज शर्मा ): शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के अध्यक्ष जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने कहा है कि यदि पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू उनकी पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें पंजाब पार्टी की कमान सौंपेंगे। इतना ही नहीं दल के सभी सदस्य नंगे पांव उनके घर तक जाएंगे। अगले विधानसभा चुनाव में वह टकसाली दल की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। बह्मपुरा ने कहा कि यह बाबे नानक का रास्ता खुलवाने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को हमारी ओर से एक प्यार भरी सौगात होगी।
सिख कौम के हीरो सिद्धू
जिस शख्सियत ने बाबे नानक दे दर ते जावण द राह खुलवाया है उस लई असी नतमस्तक हां यह शब्द करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण में नवजोत सिद्धू की बड़ी भूमिका है। सिद्धू सिख कौम के हीरो बन चुके हैं । ब्रह्मपुरा ने कहा की शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) का एक शिष्टमंडल एसजीपीसी के चुनाव जल्दी करवाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट करेगा।
एसजीपीसी पर लूटने का आरोप
शिअद (बादल) पर एसजीपीसी को दोनों हाथों से लूटने का आरोप लगते हुए ब्रह्मपुरा ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सुल्तानपुर लोधी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में स्थापित मुख्य स्टेज के निर्माण में 12 करोड़ की राशि खर्च कर दी गई। स्टेज निर्माण में भारी घपलेबाजी हुई है। इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए।
कैप्टन अमरिंदर पर वादे से मुकरने का आरोप
उनके दल के सदस्य एसजीपीसी के अध्यक्ष पद के चुनाव में होने वाली साधारण सभा की बैठक में प्रकाश पर्व पर खर्च की जाने वाली राशि और संगत द्वारा चढ़ाई गई भेंट का हिसाब अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल से मांगेंगे। जत्थेदार ब्रह्मपुरा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद चार हफ्तों में बरगाड़ी कांड के आरोपियों को कानून के कटघरे में खड़ा करने वाले मुख्यमंत्री अपने वादे से मुकर चुके हैं। पंजाब में नशा खत्म नहीं हुआ।
Published on:
22 Nov 2019 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअमृतसर
पंजाब
ट्रेंडिंग
