18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जसकरण के प्रिंसिपल के बताया उनके संघर्ष की कहानी, बोले- अब उसके भविष्य की राह होगी आसान

KBC Season 15 Contestant Jaskaran Singh: कौन बनेगा करोड़पति में जसकरण सिंह ने इतिहास रच दिया है। इस सीजन में पंजाब के जसकरण 1 करोड़ जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं।

2 min read
Google source verification
KBC Season 15 Contestant Jaskaran Singh

जसकरण का स्वागत करते हुए प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता एवम डी ए वी के स्टाफ सदस्य

KBC Season 15 Contestant Jaskaran Singh: डी ए वी कॉलेज अमृतसर के जसकरण सिंह ने हॉट सीट पर कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ जीत कर कर कॉलेज, जिला एवं समस्त डी ए वी परिवार का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता और कॉलेज स्टाफ मेंबर्स जसकरण को मिलने उसके गांव खालड़ा पहुंचे और उसको इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी ।

प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता ने बताया, “पिछले पंद्रह सीजन में पहली बार पंजाब का कोई कंटेस्टेंट कौन बनेगा करोड़पति में इतनी बड़ी रकम जीत पाया है । यह कॉलेज और राज्य दोनो के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इस पुरस्कार राशि को जितने वाले जसकरण सबसे कम उम्र के विजेता भी है। जैसे ही कॉलेज में जसकरण के करोड़पति बनने की खबर कॉलेज पहुंची, डी ए वी कॉलेज में जश्न और उत्साह का माहौल बन गया। कॉलेज स्टाफ और स्टूडेंट्स ने जसकरण को ढेरो बधाई और शुभकामनाएं दी।”

जसकरण ने कई विषयों का किया है गहरा अध्यन
प्रिंसिपल ने बताया, “कॉलेज में बीएससी इकोनॉमिक्स का जसकरण पांचवे सेमेस्टर का एक मेहनती विधार्थी है और अपना फ्री टाइम कॉलेज लाइब्रेरी में बिताता रहा है। वह कॉलेज का स्टार रीडर खिताब भी हासिल कर चुका है। जसकरण आजकल यूपीएससी और अन्य केंद्रीय विभागो की परिक्षायो की तैयारी में व्यस्त है। अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट तक पहुंचना जसकरण के लिए वाकई आसान नहीं था। वे चौथे प्रयास में हॉट सीट तक पहूंचे हैं। इस के लिए उसने इतिहास, विज्ञान, सामान्य ज्ञान विषयों का गहरा अध्यन भी किया है।”

जसकरण की जीती राशि अब भविष्य की राह को करेगी आसान
प्रिंसिपल ने आगे बताया, “क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसा रियलिटी शो है, जिससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। जब से ये शो शुरू हुआ है, भारत की जनता इस प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तरसती है। कई लोगों के लिए ये प्लेटफॉर्म उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित होता है। ऐसे में जसकरण की जीती राशि उसके भविष्य की राह आसान कर देगी।”

इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल डॉ डेजी शर्मा, एडमिनिस्ट्रेटर प्रो निवेदिता शर्मा, सी सी ए इंचार्ज डॉ बी बी यादव, वार्डन प्रो मीनू अग्रवाल, बर्सर डॉ कुलदीप सिंह आर्या, स्टाफ सेक्रेटरी प्रो सुरिंदर कुमार, रजिस्ट्रार डॉ अनीता महाजन और विभाग मुखी प्रो अनीता सेकड़ी विशेष रूप से उपस्थित रहे।