
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला अमृतसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन
अमृतसर . नेहरू युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला अमृतसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण मे अमृत कलश यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन एक सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक किया रहा है। इस चरण मे ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी गांवों से अमृत कलश में घर-घर यात्रा के माध्यम से चावल एवं मिट्टी को संगृहीत किया जा रहा है।
नेहरू युवा केंद्र बरनाला युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा युवा स्वयंसेवकों, युवा मंडलों, एवं ग्राम पंचायतों की सहायता से विभिन्न गांवों में ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ के तहत कलशों में मिट्टी एकत्रित की जा रही है। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र अमृतसर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडलों के सदस्यों के साथ साथ ग्राम पंचायत के सरपंचों के नेतृत्व में घर-घर जाकर मिट्टी को कलश में एकत्रित किया। देश के लोग इस अभियान से जुड़कर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को भी मजबूत कर रहे हैं।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लवप्रीत के नेतृत्व में मुद्धहल एवं हरीपुर गांव , राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गुरसेवाक सिंह एवं मंदीप सिंह के नेत्रत्व मे गाँव डग एवं भिंडी नैन, भिंडी कलाँ, गुरपाल सिंह के नेतृत्व मे गुरवाली, सरपंच कश्मीर सिंह के नेतृत्व मे बल खुर्द, खबबों, भंगवां, इत्यादि गांवों में घर-घर से पवित्र मिट्टी एकत्रित की गई। सभी गांवों से अमृत कलश मे घर-घर यात्रा के माध्यम से चावल एवं मिट्टी को संगृहीत किया जाएगा, तत्पश्चात दिनांक इन कार्यक्रमों का आयोजन ब्लॉक स्तर,राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा।
Published on:
16 Sept 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअमृतसर
पंजाब
ट्रेंडिंग
