27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Operation blue star की बरसी आज, 5500 पुलिसकर्मी तैनात, 65 नाके बनाए

श्री हरमंदिर साहिब के बाहर धातु खोजी यंत्र (मैटल डिटेक्टर) लगाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
anritsar police

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर सतर्कता

अमृतसर। ऑपरेशन ब्लू स्टार की 36वीं बरसी आज है। श्री हरमंदिर साहिब में अखंड पाठ है। खालिस्तान के नाम पर कुछ लोग शोर मचाते हैं। तलवारें तक निकल चुकी हैं। इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा परबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का सहयोग लिया जा रहा है। 5500 पुलिस कर्मचारी चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं। शहर में 65 नाके बनाए गए हैं। हर व्यक्ति की जांच हो रही है। श्री हरमंदिर साहिब के बाहर धातु खोजी यंत्र (मैटल डिटेक्टर) लगाया गया है।

सादावर्दी में पुलिस के जवान

श्री हरमंदिर साहिब के गलियारे में पुलिस बल तैनात की गई है। सचखंड परिसर के भीतर सादा वर्दी में पुलिस के जवान हैं। एसजीपीसी की टास्क फोर्स भी श्री अकाल तख्त साहिब के बाहर और भीतर तैनात है। सचखंड के गलियारे में उच्च पुलिस अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला सुबह ही पहुंच गया। डीसीपी जगमोहन सिंह का कहना है कि सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।

राहत की बात

इस बार राहत की बात यह है कि दल खालसा हर वर्ष रंजीत एवेन्यू से श्री अकाल तख्त साहिब तक एक रोष मार्च निकालता रहा है, जो इस बार रद्द कर दिया गया है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने संगत को घर बैठ कर गुरुबाणी का पाठ करने की अपील की है।

मीडिया को रोका

जिला लोक संपर्क विभाग ने श्री अकाल तख्त साहिब में ऑपरेशन ब्लू स्टार के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के समागम के दौरान मीडिया के फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करने पर रोक गा दी है। एसजीपीसी इस समागम की वीडियो व फोटो उपलब्ध करवाएगी।