इस कुएं के पानी से खेती करते थे गुरुनानक देव, वीडियो आया सामने
गुरुनानक देव की के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पाकिस्तान स्थित दरबार साहिब करतारपुर (Darbar Sahib Kartarpur Video) में दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं ने साझा किए अपने अनुभव...
(अमृतसर): करतारपुर साहिब से लौटे सिख श्रद्धालु दर्शन सिंह ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि वहां संगमरमर से तैयार एक कुआं है। बताया जाता है कि इसी कुएं से श्री गुरुनानक देव पानी निकालकर खेती किया करते थे।