
Three People Died Due To Heart Attack: यूपी के अमरोहा जिले में एक साथ तीन मौतों की ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक परिवार में दो लोगों की मौत से कोहराम मच गया। जबकि बारात चढ़त के दौरान दूल्हे के बग्गी चालक की मौत ने बारात की खुशियों को मातम में बदल दिया। पुलिस को किसी भी मामले की जानकारी नहीं दी गई है। परिजनों ने तीनों शवों को गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक कर दिया। यहां एक बात जो कॉमन है वो ये कि तीनों मौतों की वजह डॉक्टरों ने हार्ट अटैक बताया है।
पहला मामला अमरोहा जिले के बड़ी बेगम सराय इलाके का है। यहां रहने वाले यासीन की 20 साल की बेटी फरहीन की शादी दिल्ली से तय हुई थी। दोनों की सगाई हो चुकी थी और अभी शादी होने में एक महीना बाकी था। घरवाले बेटी की शादी में कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहते थे। इसलिए जोर-शोर से शादी की तैयारियां अभी से की जा रही थीं। बीते गुरुवार को फरहीन घर में काम कर रही थी। तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गई।
अचानक फरहीन के बेहोश से घर में अफरातफरी मच गई। परिवार वाले फरहीन को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक महीने बाद ही दुल्हन बनने वाली बेटी की अचानक मौत का सदमा उसकी 55 साल बुआ बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्हें भी हार्ट अटैक आ गया। परिवार वाले फूल बी को भी लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि फूल बी की मौत भी हार्ट अटैक से हुई है। एक ही परिवार में दिल का दौरा पड़ने से दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
तीसरी मौत अमरोहा जिले के रहरा थानाक्षेत्र में हुई। यहां बारात चढ़त के दौरान डीजे की धमक से दूल्हे के बग्गी के चालक को हार्टअटैक आ गया। इससे उसकी भी मौत हो गई। दरअसल, रहरा थाना क्षेत्र के पतेई खादर गांव में 48 साल के विजय घोड़ा बग्गी चलाते थे। शुक्रवार की दोपहर को बारात चढ़त के दौरान डीजे बज रहा था। इस दौरान बग्गी पर दूल्हा बैठा था।
विजय घोड़े के रस्से पकड़ कर वहीं खड़े थे। इसी बीच अचानक विजय के सीने में तेज दर्द शुरू हो गया और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बारात चढ़त के दौरान घोड़ा बग्गी चालक की तबीयत बिगड़ने से वहां अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में विजय को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले की सूचना भी पुलिस को नहीं दी गई है।
Published on:
11 May 2024 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
