पिता मना करते रहे पर बच्चे को उसकी मौत मामा की शादी में खींच ले गई. शादी के बाद एकाएक पंद्रह साल के बच्चे की सांसें थम गईं. यह 15 वर्षीय बालक अपनी मां के साथ अपने मामा की शादी में आया था, जहां विद्युत पंप चालू करते समय उसे करंट लग गया और इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
अशोकनगर. पिता मना करते रहे पर बच्चे को उसकी मौत मामा की शादी में खींच ले गई. शादी के बाद एकाएक पंद्रह साल के बच्चे की सांसें थम गईं. यह 15 वर्षीय बालक अपनी मां के साथ अपने मामा की शादी में आया था, जहां विद्युत पंप चालू करते समय उसे करंट लग गया और इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना बमनाई गांव में सुबह करीब 10 बजे की है। धुर्रा निवासी 15 वर्षीय नंदू पुत्र शैतानसिंह कुशवाह अपनी मां के साथ मामा की शादी में बमनाई गांव आया हुआ था। 8 फरवरी को शादी थी। सुबह शौच से आया नंदू हाथ धोने के लिए विद्युत पंप चालू कर रहा था। जैसे ही उसने विद्युत पंप चालू किया तो करंट लगने से बिजली तार से चिपक गया। घटना इतनी भयानक थी कि दूसरे हाथ की कोहनी से कुछ बर्स्ट होने की आवाज आई और उसकी मौत हो गई।
बच्चे की मौत से घर में कोहराम मच गया. मां पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक के पिता का कहना है कि वह बेटे को मामा की शादी में नहीं जाने देना चाह रहा था. मैंने खूब मना किया था लेकिन वह नहीं माना और शादी में चला गया था।
एक माह में करंट से पांच की मौत
बिजली करंट की चपेट में आने से जिले में मौतों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि पिछले एक महीने में पांच लोग बिजली करंट से मौत का शिकार बन गए जिनमें तीन की उम्र 15 से 20 साल के बीच है। मृतकों में तीन लोगों की मौत खेत की सिंचाई करते समय हुई। वहीं इससे पहले भी जिले में करंट लगने से मौत के कई मामले हो चुके हैं।