Road Accident News : मध्यप्रदेश के अशोकनगर से सड़क दुर्घटना(Road Accident) का मामला सामने आया है। जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के विदिशा रोडशनिवार को एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार बुजूर्ग को टक्कर मार दी। इस घटना में मौके पर ही 75 वर्षीय गजेंद्र रघुवंशी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। ग्रामिणों के मुताबिक, म्रतक गजेंद्र प्रतिदिन साइकिल से सुबह भ्रमण पर निकलते थे।